रायपुर

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 15वें दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। आज सदन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विभागों के अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। वहीं बस्तर के आश्रम और छात्रावासों में हुई मौतों का मामला भी सदन में गूंजेगा।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज सदन के पटल पर तीन महत्वपूर्ण पत्र रखेंगे। इसी के साथ ही CAG की रिपोर्ट भी सदन में पेश की जाएगी। जिसमें कैग की रिपोर्ट, जीएसटी की वार्षिक रिपोर्ट और परफॉर्मेंस बजट शामिल हैं। साथ ही कई विभागों में हुई गड़बड़ी का खुलासा हो सकता है। साथ ही 2 संशोधन विधेयक और 9 याचिकाएं भी सदन में प्रस्तुत की जाएंगी। विधानसभा में आज दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी लगाए गए हैं। वहीं GST की वार्षिक रिपोर्ट पटल पर वित्तमंत्री रखेंगे। इस रिपोर्ट से पता चल जाएगा कि कितना कलेक्‍शन हुआ है। इसकी परफॉर्मेंस बजट सदन के पटल पर रखा जाएगा।

0Shares
editor@webreporter.co.in'

By Editor