रायपुर: छत्तीसगढ़ में गर्मी के मौसम में गर्मी की जगह बारिश ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई हुई है। बारिश को देखते मौसम विभाग ने 19 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जबकि 6 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने इन जिलों में तेज हवा के साथ बारिश होने और बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। मौसम बदलाव की वजह से भीषण गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली है लेकिन उमस ने लोगों की परेशानी भी बढ़ा दी है। पिछले दो दिनों से आकाश में बादल छाया हुआ है।

इन जिलों के लिए जारी किया है ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, जशपुर, गौरेला पेंड्रा, मरवाही, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ ही बारिश और वज्रपात होने की भी आशंका है साथ ही हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है।

इन जिलों में जारी है येलो अलर्ट

राज्य के बलौंदाबाजार, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, कबीरधाम और मुंगेली के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में इन जिलों में तेज हवा के साथ बारिश और वज्रपात हो सकती है।

0Shares