नीमच, 9 जून 2020
नीमच जिला जन स्वास्थ्य रक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष शिवनारायण गुर्जर के नेतृत्व में जन स्वास्थ्य रक्षक प्रतिनिधिमंडल द्वारा मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित फीवर क्लीनिक में जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों पर नियुक्ति को लेकर और कोरोना महामारी मे निस्वार्थ भाव से सेवा देने के लिए जन स्वास्थ्य रक्षकों को कोरोना योद्धा के प्रमाण पत्र दिए जाने के संबंध में लाक डाउन में शासन के निर्देशों का पालन करते हुए कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार पिंकी साठे को सौंपा।
साथ ही जन स्वास्थ्य रक्षक नरेंद्र शर्मा भंवरासा को कार्यवाहक अध्यक्ष बनने पर एवं हयात कुरैशी मनासा को जन्मदिन के अवसर सभी जन स्वास्थ्य रक्षकों के द्वारा फुल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर इन दोनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
इस अवसर पर जन स्वास्थ्य रक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष शिवनारायण गुर्जर जीरन, प्रदेश महामंत्री हयात कुरेशी जी, मानव अधिकार आयोग सदस्य कमलाशंकर जी विश्वकर्मा, कार्यवाहक अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, दशरथ सिंह सोनगरा, नेपाल सिंह चुंडावत, रामलाल शर्मा, कुशल चौधरी, बबलु चौधरी, मुकेश कुमार मेहता, अंतिम कुमार मोगरा, महानंद बैरागी, सुरेंद्र सिंह शेखावत, विनोद कुमार पाराशर, महेश शर्मा, इमरान खान आदि जन स्वास्थ्य रक्षक उपस्थित थे ।