चंडीगढ़, 10 अप्रैल 2020

पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए 1 मई तक लॉक डाउन रखने का फैसला किया है। 1 मई तक राज्य में कर्फ्यू की स्थिति रहेगी। पंजाब में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 116 पहुंच चुकी है जबकि 10 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है। 4 मरीज ठीक हो चुके हैं। 

पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर राज्य में मास्क पहनना भी गुरुवार से ही अनिवार्य कर दिया है। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इसकी जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने अपने फैसले की जानकारी देते हुए कहा, ‘पंजाब में अब मास्क पहनना अनिवार्य है। जब भी आप किसी आपात स्थिति में या आवश्यक वस्तुओं के लिए घर से बाहर निकलें तो मास्क जरूर पहनें।’

लॉकडाउन से सख्त होगा 1 मई तक चलने वाला कर्फ्यू
पंजाब के 17 जिले अब तक इस जानलेवा वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा घोषित 21 दिन के लॉकडाउन को 1 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है। सरकार का मानना है कि यही एक तरीका है जिससे वायरस के कम्युनिटी ट्रांसमिशन को रोका जा सकता है। हालांकि राज्य में 1 मई तक चलने वाली बंदी लॉकडाउन से सख्त होगी और इसमें लोगों को आपात स्थित के अलावा किसी भी हाल में घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। सरकार जरूरी चीजों की आपूर्ति ऑनलाइन डिलिवरी के माध्यम से सुनिश्चित करेगी।

मोहाली के जवाहरपुर गांव में ही 32 कोरोना मरीज

पंजाब में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) प्रभावित हुआ है। यहां के डेरा बस्सी कस्बे स्थित जवाहरपुर गांव से ही अकेले 32 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। मोहाली में अब तक 41 कोरोना मरीज मिल चुके हैं।

 

0Shares
loading...

You missed