रायगढ़।वनों की लगातार हो रही कटाई और प्रतिबंधित प्रजातियों के पेड़ों की अवैध भंडारण की मिल रही शिकायत के बाद आज डीएफओ मनोज पाण्डेय के निर्देश के बाद रेंजर राजेश्वर मिश्रा और प्रशिक्षु रेंजर लीला पटेल ने मौदहापारा के पीछे स्थित के.आर.गुप्ता आरा मिल में छापा मारा।छापेमार कार्यवाही के दौरान वन अमला को भारी मात्रा में मिल के भीतर प्रतिबंधित सेमल और अर्जुन प्रजाति के पेड़ों का भंडारण मिला।
बता दें की कार्यवाही के दौरान अधिकारियों ने मिल मालिक को मौके पर बुलाया गया। किन्तु मिल मालिक कई दफा बुलाने के बावजूद भी उपस्थित नही हुआ और न ही जांच में सहयोग किया। उल्लेखनीय है की जांच के दौरान वहां भंडारण किये गए लकड़ियों के कोई भी दस्तावेज़ वन अमला को नही मिले, जानकारी तो यह भी मिल रही है की मिल मालिक भंडारण की गई लकड़ियों और लट्ठों की मासिक रिपोर्ट भी वन विभाग को कई माह से प्रस्तुत नही किया है।

बहरहाल वन विभाग ने गुप्ता आरा मिल को सील कर दिया है। और जांच के बाद कड़ी कार्यवाही किये जाने की बात कही है।

कहाँ जाते हैं…?राजस्व भूमि से काटे गए पेड़…

बता दें आये दिन राजस्व भूमि से भी पेड़ काटे जाने की खबरें आती रहती है।और कई दफ़ा निजी भूमि से भी बिना कलेक्टर की अनुमति से भूमि मालिक पेड़ काट लेते हैं। और उन्हें आरा मिलों में यह कहकर बेच दिया जाता है की आंधी-तूफान से पेड़ गिर गए थे। अगर वह विभाग आरा मिलों की अच्छी तरह से जांच करे तो राजस्व भूमि और निजी भूमि से चोरी छिपे काटे गए पेड़ भी भारी संख्या में मिलेंगे।

0Shares
loading...

By Admin

You missed