रायपुर, 8 मई 2023

चुनावी सीजन में एक तरफ जहां पारा चढ़ा हुआ है वहीं छत्तीसगढ़ की सियासत का तापमान भी बढ़ा हुआ है। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आज रायपुर में रोजगार कार्यालय का घेराव किया । भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत और भाजयुमो के रायपुर जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों भाजयुमो कार्यकर्ता रैली की शक्ल में रोजगार कार्यालय पहुंचे, जहां पहले से मौजूद पुलिस के जवानों से उनकी झूमा-झटकी हुई। 

भाजयुमो के प्रदर्शन के दौरान रवि भगत ने  कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि भूपेश सरकार के द्वारा निरंतर 4.5 साल वह 53 महीनों से सिर्फ़ युवाओं को ठगा गया है। चाहे वो एस.आई भर्ती हो या वो पी.एस.सी भर्ती से हो या वो रोज़गार के नाम से हो या बेरोज़गारी भत्ता के नाम पर हो, कांग्रेस की सरकार केवल झूटेश बन कर रह गई है । लगातार सरकार द्वारा युवाओं को छलने का काम किया जा रहा है।

रवि भगत ने आरोप लगाया कि  भूपेश सरकार ने विधानसभा चुनाव के पहले अपने घोषणा पत्र 2018 में कहा था कि हमारी सरकार बनते ही हर बेरोज़गार युवा को हम 2500/- रुपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देंगे, पर आज इस सरकार को 4.5 साल से ज्यादा हो चुके हैं मगर 2500 के नाम पर लॉलीपॉप पकड़ाया गया है।

भारतीय जनता युवा मोर्चा छ:ग के प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आलोक डंगस जी ने कहा कि  यह महज़ एक आंदोलन नहीं है, बल्कि पूरे प्रदेश की युवाओं की आवाज़ बनके हर ज़िले में युवाओं का समर्थन यह बताता है कि आज भाजयूमो पूरे बेरोज़गार युवाओं की आवाज़ बन चुकी है । हर युवा आज भाजयूमो से जुड़ कर अपने माँगो को लेकर भाजयूमो के साथ लड़ कर इस झूटेश सरकार के ख़िलाफ़ लड़ने को उतारू है…. और जब तक इनकी माँगे पूरी नहीं होती तब तक युवा मोर्चा ज़मीन की लड़ाई लड़ते रहेगा ।

भाजयुमो रायपुर ज़िला अध्यक्ष गोविन्दा गुप्ता ने कहा कि 18,50,000 बेरोजागार युवा है लेकिन सरकार ने बेज़ोरगारी भत्ता के लिए जो नियमवाली बनायी उसमें से 69,000 युवा ही पात्र हुए है । इस सरकार ने कहा जिसके पास नौकरी होगी जिसके परिवार में 2 एकड़ ज़मीन होगी या जिसके परिवार में कोई एक सरकारी नौकरी में होगा आदि वो सब बेरोज़गारी भत्ता के लिए आपत्र होंगे। इस सरकार ने चुनाव के समय अपने चुनावी घोषणा पत्र में ऐसे किसी नियमों को घोषणा बेरोज़गारी भत्ता के लिए नहीं की थी. युवा मोर्चा के लगातार आंदोलन के बाद सरकार से 2023 के बजट में अप्रैल 2023 से युवाओं को बेरोज़गारी भत्ता मिलेगा। ना इस सरकार ने 132500 के हिसाब से कोई भी भुगतान किया है और न ही अब हर बेरोजगार को भत्ता दिया जा रहा है।भारतीय जनता युवा मोर्चा जब तक युवाओं को उनका हक़ नहीं मिलेगा तब तक सड़क की लड़ाई लड़ते रहेगी।

प्रदर्शन में सांसद सुनील सोनी, भाजपा जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी,  प्रदेश मंत्री किशोर महानंद, प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, केदार गुप्ता, अमित साहू, उमेश घोरमोड़े, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गुंजन प्रजापति, महामंत्री उपकार चंद्राकर, अंकित जैसवाल, संभाग प्रभारी रोहित माहेश्वरी, प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र नाग, हरिओम साहू, जिला प्रभारी मनीष पांडे, जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता, महामंत्री अर्पित सूर्यवंशी, जिला उपाध्यक्ष प्रणय साहू, आलोक , मंडल अध्यक्ष योगी साहू , नरेश पिल्ले, राज गायकवाड़, आकाश शर्मा , जितेंद्र साहू, विनय जैन, गौतम शरद राठौर, भारत कुंडे, राहुल सेन, राहुल ठाकुर, अमन ठाकुर, अमन ताम्रकार, हार्दिक पटेल, गोपाल साहू, सुशील जामबुलकर, अभिषेक भारद्वाज, गोपाल पवार, मोहन पाठक, गणेश गुप्ता, गौतम महानंद जी एवं जिले एवं मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

0Shares
loading...

You missed