रायपुर। राजधानी स्थित रायपुर सेंट्रल जेल में SSP आरिफ शेख और कलेक्टर डॉ एस भारती दासन ने अचानक दबिश देकर जेल परिसर में हड़कंप मचा दिया। इसके आलावा पुरुष जेल में भी दबिश देकर सुरक्षा और खानपान को लेकर जायजा लिया।
दरअसल बीते दिनों धमतरी में जेल ब्रेक की घटना के बाद रायपुर सेंट्रल जेल में SSP और कलेक्टर ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे है इस घटना ने जिलों में स्थित जेल सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया था जेल DIG केके गुप्ता ने कहा है कि बिलासपुर में जिस प्रकार कलेक्टर ने बच्चों को बोर्डिंग स्कूल में दाखिला कराया था ठीक उसी तर्ज पर रायपुर कलेक्टर और SSP ने महिला जेल में दबिश देकर जायजा लिया। जहाँ 15 ऐसे छोटे-छोटे बच्चे है जो जेल परिसर के स्कूल में पढ़ रहे है साथ ही दो ऐसे बच्चे है जो कि बोर्डिंग स्कूल में जा सकते है।
रायपुर SSP और कलेक्टर उन दोनों बच्चों के माता और पिता से बातचीत की है। आपको बता दें कि बीते दिनों एक सजायफ्ता कैदी अपनी 6 साल की बेटी खुशी (बदला हुआ नाम) से लिपटकर खूब रोया था। इसकी वजह भी बेहद खास थी उसकी बेटी जेल की सलाखों के बजाय बड़े स्कूल के हॉस्टल में रहने जा रही थी। करीब एक माह पहले जेल निरीक्षण के दौरान बिलासपुर जिला के कलेक्टर डॉ संजय अलंग की नजर महिला कैदियों के साथ बैठी खुशी पर गयी थी। तभी उन्होंने खुशी से बातचीत के दौरान उसकी इच्छा के अनुरूप वादा किया था कि उसका दाखिला किसी बड़े स्कूल में करायेंगे। वायदे के अनुरूप कलेक्टर डॉ संजय अलंग खुशी को अपनी कार में बैठाकर केंद्रीय जेल से स्कूल तक छोड़ने खुद गयेे थे। तो वही दूसरी ओर धमतरी जिला जेल से कैदी इतवारी साहू उर्फ इतवारी सिंह फरार हो गया था जो धारा 307 का आरोपी था।