रायपुर, 21 जुलाई 2024 मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपनी पूर्व में की गई घोषणा पर अमल करते हुए पंचायत सचिव संघ के शासकीयकरण के कियान्वयन के लिए समिति का गठन कर दिया है। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप पंचायत सचिवों की शासकीयकरण की मांग एवं इसके कियान्वयन के विचार हेतु समिति का गठन किया गया है। बालोद और रायगढ़ के दौरे पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, गुरु पूर्णिमा महोत्सव में हुए शामिल। सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग राजेश सिंह राणा को समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। संचालक, पंचायत संचालनालय प्रियंका ऋषि महोबिया को सदस्य सचिव तथा वित्त नियंत्रक, विकास आयुक्त कार्यालय मो.यूनूस को सदस्य बनाया गया है। 7 महीने पहले बनी विष्णुदेव सरकार का हनीमून पीरियड खत्म, अब जनता से किये वादों की कसौटी पर कसे जाने का वक्त । यह समिति 30 दिनों के भीतर अपना प्रतिवेदन शासन को प्रस्तुत करेगी। Post Views: 281 WhatsApp Facebook Twitter Pinterest Messenger Email LinkedIn 0Shares Post navigation बालोद और रायगढ़ के दौरे पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, गुरु पूर्णिमा महोत्सव में हुए शामिल। मलेरिया और डायरिया से निपटने की तैयारी, वीसी के जरिए इस कलेक्टर ने दिये दिशा निर्देश, 2 दिनों के भीतर जल श्रोतों का होगा क्लोरिनेशन।