रायपुर, 26 अगस्त 2023
महादेव घाट स्थित मानिकपुरी पनिका समाज भवन में भी उनके चाहने वालों ने केक काटकर जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित कीँ। इस अवसर पर डॉ. उमेश मानिकपुरी ने बड़े-बुजुर्गों से आशीर्वाद भी प्राप्त किया।
डॉ. उमेश मानिकपुरी के जन्मदिन को लेकर बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में भी उनके समर्थकों में खासा जोश देखा गया। बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में उनके समर्थकों ने बैनर पोस्टरों से शहर को पाट दिया। उमेश मानिकपुरी को जन्मदिन की बधाई देने विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत भी महादेव घाट पहुंचे। जहां मानिकपुरी ने छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर भेंटकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
गौरतलब है कि डॉ. उमेश मानिकपुरी ने बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक पद की दावेदारी पेश करते हुए कांग्रेस पार्टी से टिकट मांगा है। जिसके बाद उनके समर्थकों में उऩ्हें विधायक बनाने को लेकर जोश हाई देखा जा रहा है। वर्तमान में डॉ. उमेश मानिकपुरी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता और मतदाता जागृति मंच के अध्यक्ष नंद कुमार बघेल के पर्सनल असिस्टेंट की भूमिका निभा रहे हैँ।