रायपुर, 24 अप्रैल 2021

रायपुर में 6 मई सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। रायपुर कलेक्टर डॉ. एस भारती दासन (Collector Dr. S. Bharti Dasan) ने आदेश जारी किया है। यह फैसला प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में दिये सुझाव के बाद लिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टरों को जिले में संक्रमण को देखते लॉकडाउन व रियायत जारी करने का अधिकार दे दिया है। 

 

आम जनता हेतु दुकान खोले बिना किराना दुकानों के आसपास के क्षेत्र में दुकानदार द्वारा स्वयं या डिलीवरी बॉय के माध्यम से उपरोक्त समयावधि में होम डिलीवरी की जा सकेगी। स्थानीय ऑनलाईन शॉप तथा ई-कामर्स सेवाओं यथा अमेजॉन, फ्लिपकार्ट इत्यादि को उपरोक्त समयावधि में होम डिलीवरी हेतु अनुमति प्रदान की जाती है किन्तु शॉप/स्टोर म जनता हेतु नहीं खुलेगें। उपरोक्तानुसार होटलों एवं रेस्टोरेंट्स से केवल स्विगी, जोमेटो इत्यादि ऑनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से होम डिलीवरी की अनुमति दी जाती है किन्तु ग्राहकों के लिए इन-हाउस डाइनिंग तथा टेक-अवे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

भीड़-भाड़ या निर्देशों का उल्लंघन होने पर होटलों एवं रेस्टोरेंट्स को नियमानुसार 30 दिवस हेतु सील करने की कार्यवाही की जायेगी। इस व्यवस्था में संलग्न सभी व्यक्तियों को नियमित अंतराल में कोविड 19 जाँच तथा 45 वर्ष से अधिक अवस्था वाले व्यक्तियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन कराना आवश्यक होगा।

उपरोक्तानुसार होम डिलीवरी के दौरान मास्क धारण करना एवं फिजिकल डिस्टेंसिग का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा किसी दुकान में / होम डिलीवरी के दौरान भीड़-भाड़ होने पर एपिडेमिक एक्ट 1897 के अधीन चालान/ अर्थदण्ड अधिरोपित करने के साथ-साथ दुकान को 30 दिवस हेतु सील किया जायेगा। संबंधित नगरीय / ग्रामीण क्षेत्र के अधिकारी उनके क्षेत्र में स्थित प्रोविजन स्टोर / किराना दुकानी से सम्पर्क हेतु उनके मोबाईल नंबर / पोर्टल की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित करेंगे। उपरोक्त निर्देशों के उल्लंघन की दशा में दुकान को सील करने / ठेले को जब्त करने / अर्थदण्ड या चालान की कार्यवाही की जायेगी।

क्या कहते है विशेषज्ञ

आपको बता दें कि चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा प्रशासन व सरकार को बढ़ते संक्रमण के चलते जिलों में लॉकडाउन 14 दिन बढ़ाने का सुझाव दिया है। विशेषज्ञों का मानना है कि लोग कोरोना गाइड का गंभीरता से पालन नहीं कर रहे हैं। जिसके कारण संक्रमण तेजी से फैल रहा है। प्रदेश में अब तक लगाए गए लॉकडाउन से किसी प्रकार का राहत नहीं मिला है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन लगाना आवश्यक है। साथ ही आने वाले दिनों में लॉकडाउन को और आगे बढ़ाया जा सकता है।

प्रदेश में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में डराने वाला आंकड़ा सामने आया है। एक दिन में 219 संक्रमित लोगों की मौत हो गई है। सबसे अधिक 57 मौत रायपुर और बिलासपुर में 40 लोगों की जान गई। शुक्रवार की रात तक 17 हजार 397 नए कोरोना संक्रमित मिले। अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 23 हजार 479 हो चुकी है। राज्य में 57 हजार 185 सैंपल जांचे गए। पूरे प्रदेश में अब तक 6893 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

0Shares
loading...

You missed