जयपुर

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी शुक्रवार को विधानसभा सचिवालय की नव निर्वाचित अधिकारी परिषद को शपथ दिलाई। देवनानी ने विधान सभा के अधिकारियों का आव्हान किया कि वे विधान सभा की गरिमा को बनाये रखे। उन्होंने कहा कि विधानसभा में परिवार के सदस्य की भावना से कार्य करें। जो कार्य आपको दिया जाये उसे ईमानदारी और निष्ठा से पूरा करे। उन्होंने कहा कि विधानसभा के किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को कोई समस्या हो तो वह उनसे सीधे आकर मिल सकता है। उन्होंने कहां कि समस्या का निराकरण के पूरे प्रयास किये जायेंगे।

इस मौके पर विधान सभा के प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा सहित विधान सभा के अधिकारीगण मौजूद थे। नव निर्वाचित पदाधिकारीगण दिनेश कुमार शर्मा- अध्‍यक्ष, ललित त्रिवेदी- उपाध्‍यक्ष, दिनेश कुमार राव- सचिव, शांति कुमार सैनी- कोषाध्‍यक्ष, फारूक खान- संगठन सचिव, रविन्‍द्र नैनावत- संयुक्‍त सचिव, सदस्‍य कार्यकारिणी- अनिता शर्मा, भागीरथ मल, फतह लाल जनवा, नवीन दाधीच, अजय मीणा।

0Shares

You missed