जयपुर

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने गुरूवार को विधानसभा में उप सचिव देवेन्‍द्र चोटिया, सहायक सचिव लोकेश जैन व नरेश कुमार जैन, अनुभाग अधिकारी चतुर्भुज जागा, सहायक कर्मचारी सुरेश चन्‍द शर्मा और मांगीलाल गुर्जर को सेवानिवृत्ति पर देवनानी ने माला व साफा पहनाकर और शॉल ओढाकर स्मृति चिन्ह भेंट किये। विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने कहा कि सेवा का आरम्‍भ और सेवानिवृत्ति का दिन अधिकारी और कर्मचारी के साथ ही उनके परिवारजन के लिए भी महत्‍वपूर्ण होता है। विधान सभा में कार्य करने वाले अधिकारी और कर्मचारी सौभाग्यशाली होते हैं। लोकतंत्र के इस मंदिर में काम करने का मौका कुछ लोगों को ही मिल पाता है। लोकतंत्र के इस पवित्र स्थल पर मनोभाव और सकारात्मक दृष्टि से काम करके व्‍यक्ति निष्ठावान हो जाता है। विधान सभा के कर्मी सहभागिता से कार्य करते है, यह अच्‍छी बात है। संस्था के हित के लिए सामूहिक प्रयास करें। अपनी श्रेष्ठ क्षमताओं का उपयोग राष्ट्र के विकास में करें।

इस अवसर पर विधान सभा के प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा, विशिष्ट स‍हायक के के शर्मा राजस्थान विधान सभा सहकारी साख समिति के अध्यक्ष रवि जैन सहित अन्य पदाधिकारीगण तथा विधानसभा के अधिकारी व कर्मचारी और सेवानिवृत्‍त हुए कर्मियों के परिजन मौजूद थे। महाराज-पंचांग का विमोचन – राजस्‍थान विधान सभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी ने गुरूवार को विधान सभा में राजकीय महाराज आचार्य संस्‍कृत महाविद्यालय, जयपुर द्वारा प्रकाशित महाराज पंचांग का विमोचन किया। इस मौके पर जगदगुरू रामानन्‍दाचार्य राजस्‍थान संस्‍कृत विश्‍वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ विनोद शास्‍त्री, पंचांग की प्रधान सम्‍पादक प्रो शालिनी सक्‍सेना, सम्‍पादक डॉ आलोक शर्मा, पण्डित आदित्‍य मोहन शर्मा, केदार शर्मा, डॉ सीमा जैन, सुषमा शर्मा और डॉ प्रशान्‍त शर्मा मौजूद थे।

शोभायात्रा के पोस्‍टर का विमोचन- राजस्‍थान विधानसभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी ने गुरूवार को यहां विधान सभा में सनातन नववर्ष के उपलक्ष्‍य में 2100 पताकाओं के साथ 30 मार्च को आयोजित होने वाली विशाल शोभा यात्रा के पोस्‍टर का विमोचन किया। देवनानी को आयोजकों ने बताया कि शोभायात्रा में ध्‍वज पूजन, पंचांग वाचन और आरोग्‍य औषधी वितरण भी होगा। देवनानी ने भारतीय नववर्ष की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इण्डिया हेल्‍थ विशेषांक का विमोचन: गुरूवार को राजस्‍थान विधान सभा में अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी ने इंडिया हेल्‍थ पत्रिका का मार्च-अप्रैल, 2025 के नव प्रकाशित अंक का विमोचन किया। देवनानी को एडिटर इन चीफ आलोक शर्मा ने इंडिया हेल्‍थ शर्मा ने विधान सभा अध्‍यक्ष को बताया कि इस एडिशन में सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज, महात्‍मा गांधी अस्‍पताल, गीतांजलि अस्‍पताल सहित प्रदेश के अन्‍य प्रमुख अस्‍पतालों के स्वास्थ्य विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं, वरिष्ठ चिकित्सकों, पत्रकारों द्वारा विभिन्न बीमारियों और उनके इलाज, विशेषज्ञों की राय, नवीन स्वास्थ्य शोध और निष्कर्ष, घरेलू उपचार, योग, फिटनेस, डाइट, हेल्थ टिप्स, गंभीर रोगों पर जागरूकता के मिशन के साथ विभिन्न लेख प्रकाशित किए हैं। इस अवसर पर विधान सभा के प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा, विशिष्‍ट सहायक के के शर्मा, वित्‍तीय सलाहकार अपूर्व जोशी और वरिष्‍ठ पत्रकार शशि मोहन शर्मा भी मौजूद थे।

दिव्‍यांग छात्रों ने देखी विधानसभा: बीकानेर के राजकीय उच्‍च माध्‍यमिक विद्यालय बधिर के छात्रों ने गुरूवार को राजस्‍थान विधानसभा और राजनैतिक आख्‍यान संग्रहालय को देखा। राजस्‍थान विधानसभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी ने दिव्‍यांग छात्रों को विधान सभा स्थित शिव मंदिर में भोजन प्रसादी कराई।

देवनानी भीलवाड़ा जाएंगे: राजस्‍थान विधानसभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी शुक्रवार को भीलवाडा जाएंगे। देवनानी भीलवाडा में राजस्‍थान दिवस साप्‍ताहिक महोत्‍सव के तहत राज्‍य स्‍तरीय विकास व सुशासन उत्‍सव कार्यक्रम में भाग लेंगे।

0Shares
editor@webreporter.co.in'

By Editor