रायपुर: रायपुर से 7 बार संसद रह चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे रमेश बैस को पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा का राज्यपाल बनाया गया है। सात बार तक रायपुर लोकसभा सीट से अजेय संसद रहने के बाद भी 2019 लोकसभा चुनाव में रमेश बैस की टिकिट काटी गई थी। जिसके बाद भी सक्रीय रूप से चुनाव प्रचार के दौरान शामिल रहे थे। जिसकी वजह से ही रायपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा को आसानी से जित मिल पाई। पूर्व संसद का टिकट काटने के बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे थे की प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश बैस को कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।

रमेश बैस को राजनीती का काफी लम्बा अनुभव है। अटल सरकार में मंत्री भी रह चुके है रमेश बैस। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता को ये बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें पूर्व उत्तर राज्य त्रिपुरा के राज्यपाल की जिम्मेदारी सौपी गई है।

0Shares
loading...

By Admin

You missed