रायपुर
शपथ ग्रहण समारोह आमातालाब रोड स्थित इंडोर स्टेडियम में सुबह 11 बजे से प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियो का मंच पर स्वागत सम्पन्न हुआ। इसके पश्चात दीप प्रज्वलन हुआ। पहले महापौर फिर बारी-बारी पार्षदों ने शपथ ग्रहण किया। रामू जगदीश रोहरा ने धमतरी महापौर पद की शपथ ली। आज नगर पालिक निगम धमतरी के नवनिर्वाचित महापौर जगदीश रामू रोहरा व समस्त 40 वार्डो के पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह गरिमामयी भव्य समारोह में सम्पन्न हुआ।
ज्ञात हो कि शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में खेल एवं युवा कल्याण व धमतरी जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद रूप कुमारी चौधरी पूर्व मंत्री विधायक अजय चंद्राकर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सव्वनी, प्रदेश मंत्री विकास महतो, प्रदेश कार्यालय प्रभारी नरेश गुप्ता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रीतेश गांधी सहित पदाधिकारी रहे मौजूद।