भिलाई। स्वर्गीय कृष्णा चौधरी स्मृति रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में दो मैच खेले गए। पहला मैच वार्ड क्रमांक 26 हाउसिंग बोर्ड और वार्ड क्रमांक 23 कैंप के मध्य खेला गया । जिसमें वार्ड क्रमांक 23 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का लिया। बल्लेबाजी करने उतरी वार्ड 23 कैंप की बल्लेबाजी वार्ड 26 हाउसिंग बोर्ड के घातक गेंदबाज विकास के सामने ताश के पत्ते की तरह बिखर गई। केवल लवली ने 23 रन और हनी ने 10 रनों की पारी खेली इसके अलावा कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। विकास ने चार विकेट प्रिंस ने दो विकेट एवं राजा ने एक विकेट लिय । वार्ड क्रमांक 22 निर्धारित 8 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 52 रनों का लक्ष्य वार्ड क्रमांक 26 को दिया । 52 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वार्ड क्रमांक 26 में बड़ी आसानी से मात्र 3 ओवरों में गिरी के 9 गेंदों में 24 रन एवं पार्टी के 7 गेंदों पर 26 रनों की धमाकेदार पारी केवल 52 रन बनाकर जीत दर्ज की दूसरा मैच खेला खेला गया। जिसमें वाघेला ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आगे घुटने टेक दिए। व्हाट्सएप सुपेला के बल्लेबाज माधव ही 16 रन बना पाए वार्ड क्रमांक से निर्धारित 8 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 43 रन का मामूली स्कोर ही बना पाई श्रीधर ने शानदार 4 विकेट मनीष ने तीन विकेट लिए 48 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वार्ड क्रमांक 20 में 4.5 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशीष अरोरा, उप पुलिस अधीक्षक जगदलपुर थे। दूसरे राउंड से समस्त खिलाड़ियों को टीशर्ट फखरुद्दीन द्वारा दिया जा रहा है ।मैच के अंपायर इकबाल सैनी एवं अतुल त्रिपाठी थे ।आयोजक ललित मोहन ने बताया कल दो मैच खेले जाएंगे पहला मैच वार्ड क्रमांक 14 रामनगर और वार्ड क्रमांक 15 बताएं नगर के मध्य दूसरा इस प्रदर्शन मैच स्पर्श हॉस्पिटल विरुद्ध यंगिस्तान टीम मध्य खेला जाएगा । अंतिम मैच व्हाट द शांति नगर एवं वार्ड नो कृपाल नगर के मध्य खेला जाएगा।
loading...