रायपुर, 12 मई 2021

बीते दिनों छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के टीकाकरण पर “सबका बराबर अधिकार” कहकर राज्य सरकार को लगाई गई फटकार के बाद 7 मई से सबके लिए टीकाकरण शुरु कर दिया गया है। जबकि केन्द्र सरकार ने 1 मई से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को टीका लगाने की घोषणा की थी। केन्द्र की घोषणा के उलट राज्य सरकार ने प्रदेश में वैक्सिनेशन तो शुरु किया था,लेकिन उसमें आरक्षण लागू कर दिया था। राज्य ने पहले अंत्योदय राशन कार्डधारियों को वैक्सिनेशन में प्राथमिकता देना तय किया। इसे लेकर बिलासपुर हाईकोर्ट में याचिकाएं दाखिल हुईं। इन याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को कड़ी फटकार लगाई और वैक्सीन पर सबका समान अधिकार बताते हुए सबके लिए टीकाकरण शुरु कराने का निर्देश दिया था।

हाईकोर्ट की फटकार बाद राज्य सरकार ने सभी वर्गों के लिए 18 से 44 आयु के लोगों के लिए वैक्सिनेशऩ शुरु कर दिया। लेकिन वैक्सीन की मात्रा कम होने के चलते बहुत ही कम लोगों को वैक्सीन लग पा रही थी। टीका कंपनियों से अब वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा मिलने के बाद राज्य सरकार ने प्रदेश में टीकाकरण केन्द्रों की संख्या बढ़ा दी है।रायपुर जिले में ही करीब 18 जगहों पर टीकाकरण का काम किया जा रहा है।

अभी तक ऑफलाइन मोड़ से किया जा रहा पंजीयन अब ऑनलाइन किया जा सकता है। इसके लिए राज्य सरकार के चिप्स विभाग ने एक पोर्टल तैयार किया है। इस पोर्टल की लिंक पर जाकर 18 से 44 आयु वर्ग के लोग अपना और अपने परिवार के लोगों का पंजीकरण करा सकते हैं। पोर्टल की लिंक इस प्रकार है  https://cgteeka.cgstate.gov.in/user-registration

इस लिंक पर क्लिक करने पर सीजी स्टेट वैक्सिनेशऩ का पोर्टल खुल जाएगा। जिसमें पूछी गई जरूरी जानकारी भरने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा। इस रजिस्ट्रेशऩ नंबर का प्रिंट संभालकर रखें। इसे टीकाकरण केन्द्र पर दिखाने के बाद आप वैक्सीन लगवा सकते हैं।

0Shares
loading...

You missed