रायपुर, 8 जून 2020

केन्द्रीय गृह मंत्रालय की लॉकडाउन को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए अनलॉक-1 के आठवें दिन प्रदेश  में धार्मिक स्थलों को खोल दिया गया है। धार्मिक स्थलों को खोलने से पहले रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय अपने साथ 31 ब्राह्मणों को लेकर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। यहां इन 31 ब्राह्मणों ने मास्क पहनकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मंत्रोच्चार किया और शंखनाद किया।

60 दिन के लॉकडाउन के बाद पहली बार प्रदेश में खोले गए  धार्मिक संस्थानों को सैनिटाइज किया गया है। विधायक विकास उपाध्याय ने छत्तीसगढ़ में धार्मिक स्थलों के खोले जाने का पूरा श्रेय मुख्यमंत्री बघेल को दिया है। विकास उपाध्याय ने कहा कि उन्हीं के प्रयासों से यह शुभ कार्य सम्भव हो पाया है । ब्राम्हणगणों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री बघेल ने ब्राम्हणों से कोरोना महामारी के बचाव के लिए मन्दिरों में मास्क एवम सेनेटाइजर के साथ ही फिजिकल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य पालन करने को कहा है । उन्होंने कहा कि आप सुरक्षित रहेंगे तभी मन्दिर परिसर भी सुरक्षित होगा ।

प्रदेश में मंदिर एवं पूजा-पाठ स्थलों को खोले जाने को लेकर विकास उपाध्याय ने काफी समय पहले ये मांग उठाई थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में धार्मिक स्थलों को खोले जाने की मांग करके हमने भाजपा को बैकफुट पर ला दिया है। विकास उपाध्याय ने कहा कि बीजेपी हमेशा हिंदू और हिंदुत्व को मुद्दा बनाती आई है। लेकिन इस बार हमने मंदिर और धार्मिक स्थल खुलवाने की पहल करके भाजपा के एजेंडे को पीछे धकेल दिया है, विकास ने कहा कि भाजपाई अब धार्मिक स्थलों को खोले जाने को लेकर एक शब्द नहीं बोल पाएंगे। उनके मुताबिक कांग्रेस ने इस मुद्दे पर भाजपा से बढ़त ले ली है।

कोरोना संक्रमणकाल में लॉकडाउन के बाद 1 जून से दी गई ढील के बाद राजधानी समेत पूरे प्रदेश में जिस तरह से कोरोना के मरीज लगातार मिल रहे हैं। उस सब के बीच मंदिरों को खोले जाने को अपने लिए लीड़ लेना कहना कहीं से शोभा नहीं दे रहा है। क्योंकि मस्जिद और चर्च को खोले जाने को लेकर भी कोई व्यक्ति इसी तरह का दावा कर सकता है। कोरोना संक्रमणकाल में जब तक वायरस की वैक्सीन नहीं बन जाती है, तब तक कोरोना के साथ इसी तरह बचाव के साथ जीना होगा, ये लगभग तय हो चुका है, लेकिन वैश्विक संकट की इस घड़ी में इस तरह की राजनीति को बीच में लाना कहीं से उचित नहीं ठहराया जा सकता है।

 

0Shares
loading...

You missed