रायपुर 14 अप्रैल 2021
महासमुंद जिले में कोविड पेशेंट की बढ़ती संख्या को देखते हुए अधिकारियों ने 20 ऑक्सीजन सिलेंडर कोविड केयर यूनिट को दान किये हैं।इनमें जिला मुख्यालय के राज्य प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महासमुंद, बागबाहरा, पिथौरा, बसना और सराईपाली के अनुविभागीय दंडाधिकारी,तहसीलदार व नायब तहसीलदार शामिल हैं।
दान दिये गये 20 ऑक्सीजन सिलेंडरों में हरेक 200 पाउंड क्षमता वाला होगा जो मरीज के पूरे दिनभर के ऑक्सीजन पूर्ति के लिए पर्याप्त होगा।
कोविड केअर सेंटरों में ऑक्सिजन व आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता बनाये रखने के लिए जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों के साथ साथ अब अधिकारी कर्मचारी वर्ग इस हेतु अपना सहयोग बढ़ा रहे है, ताकि संक्रमित व जरूरतमंद लोगों का जीवनरक्षक इलाज हो सके ।
loading...