नई दिल्ली, 29 अगस्त 2020

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मीडिया खासकर टेलीविजन न्यूज़ इंडस्ट्री दो धड़ों में बंटती दिखाई दे रही हैं। अर्नब गोस्वामी का रिपब्लिक भारत टीवी न्यूज चैनल जहां रिया चक्रवर्ती को सुशांत सिंह राजपूत की मौत की असली गुनहगार और असली वजह बताने पर तुला है। वहीं सबसे तेज चैनल का दावा करने वाले डेढ़ दशक पुराना आज तक टीवी चैनल रिया चक्रवर्ती को मासूम बताने में जुटा है।

आज तक टीवी चैनल के वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई के द्वारा रिया चक्रवर्ती का लिया गया इंटरव्यू देश का सबसे ज्यादा नापसंद किया जाने वाला इंटरव्यू बन गया है। ऐसा दावा ज़ी न्यूज़ के डीएनए के द्वारा किया गया है।

डीएनए के मुताबिक ऐसे इंटरव्यू आरोपी की PR एजेंसी और वकीलों द्वारा कराए जाते हैं। फरमाइशी इंटरव्यू की पटकथा पहले से लिखी जा चुकी होती है। रिया चक्रवर्ती ने एक चैनल को इंटरव्यू देकर मीडिया का इस्तेमाल अपने पक्ष में कर लिया।  साफ है इस इंटरव्यू का मकसद पूछताछ करने वाले अधिकारियों पर दबाव बनाना था।

ज़ी न्यूज़ ने ठुकरा दिया था ऑफर
रिया चक्रवर्ती के वकील ने ज़ी न्यूज़ को भी इंटरव्यू का ऑफर दिया था। उनकी शर्त थी कि हमें उनके पक्ष में ख़बरें दिखानी होंगी। ऐसी कोई भी शर्त पत्रकारिता के आदर्शों के ख़िलाफ है, इसलिए उस इंटरव्यू के ऑफ़र को ज़ी न्यूज़ ने ठुकरा दिया ।  खुद को बचाने के लिए मीडिया का इस्तेमाल करने की इस कला को पब्लिक रिलेशन यानी PR Exercise भी कहते हैं. कुछ पत्रकार बिना सोचे समझे रिया चक्रवर्ती और उन्हें बचाने वालों के हाथों का खिलौना बन गए. और नकली टीआरपी की रेस में शामिल हो गए.

सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा
फेसबुक और यू-ट्यूब के आंकड़ों की बात करें तो रिया चक्रवर्ती के इस इंटरव्यू को 5 लाख से ज़्यादा लोग नापसंद कर चुके हैं. ये आंकड़ा अभी लगातार बढ़ रहा है. यानी हर घंटे इस इंटरव्यू को 21 हज़ार लोग नापसंद कर रहे हैं. ये स्थिति तो तब है जब इस इंटरव्यू के कई वीडियो पर लाईक, डिसलाइक और कमेंट्स को बंद कर दिया गया है. यानी इसे नापसंद करने वालों की संख्या इससे भी कहीं ज़्यादा हो सकती है.

 

लोगों ने सड़क-2 के ट्रेलर को दुनिया का दूसरा सबसे खराब ट्रेलर बना दिया
कुछ दिनों पहले महेश भट्ट के निर्देशऩ में बनी फिल्म सड़क- 2 का ट्रेलर जारी हुआ था. इस फिल्म में महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट और आलिया भट्ट मुख्य किरदार में हैं. इस ट्रेलर को अब तक एक करोड़ 20 लाख से ज़्यादा लोग डिसलाईक कर चुके हैं. यू-ट्यूब के इतिहास में ये दूसरा सबसे ज़्यादा नापसंद किया जाने वाला वीडियो बन चुका है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद पूरे देश में परिवारवाद के ख़िलाफ़ भारी गुस्सा है.

नाट्यशाला बन गए हैं न्यूज चैनल
न्यूज की इस नाट्यशाला की सबसे बड़ी ख़ासियत ये है कि यहां जो चैनल किसी आरोपी का इंटरव्यू हासिल कर लेता है वो खुशी के मारे स्टेज पर नृत्य करने लगता है और जो ऐसा नहीं कर पाता वो पूरे स्टेज को ही आग लगा देना चाहता है. ये स्थिति तब है. जब प्रेस कॉउंसिल ऑफ इंडिया ने कहा है कि सुशांत की मौत का मीडिया ट्रायल नहीं होना चाहिए और मीडिया को इस मामले में एक समानांतर अदालत चलाने से बचना चाहिए. लेकिन फिर भी टीआरपी की होड़ में कुछ न्यूज़ चैनल लोगों का पीछा करते हैं. कुछ न्यूज़ चैनल स्टूडियोज में तमाशा करते हैं और कुछ चैनल तो लोगों का हरैसमेंट तक करने लगते हैं. कोई आरोपियों की गाड़ियों के पीछे दौड़ लगा रहा है तो कोई सुशांत की डेड बॉडी दिखाकर टीआरपी हासिल करना चाहता है.

TRP के लिए दिखा रहे डेड बॉडी
ये हाल तब है जब भारत में न्यूज चैनलों को ये निर्देश हैं कि वो किसी भी स्थिति में किसी की मृत शरीर न दिखाएं. लेकिन भारत का मीडिया नकली और सस्ती टीआरपी के लालच में सारे नियम कायदों की धज्जियां उड़ा देता है. ब्रॉकास्ट जर्नलिज्म के नियमों का पालन कराने वाली संस्था एनबीएसए यानि News Broadcasting Standards Authority भी कई बार ये निर्देश दे चुकी है कि न्यूज़ चैनलों पर किसी की डेड बॉडी ना दिखाई जाए.लेकिन पत्रकारिता के गिद्ध डेड बॉडी को भी टीआरपी का ज़रिया बना लेते हैं. हैरानी की बात ये है कि अमेरिका में 9/11 के हमले में 3 हज़ार लोग मारे गए थे.लेकिन वहां की मीडिया ने इनमें से किसी भी पीड़ित की डेड बॉडी कभी नहीं दिखाई.लेकिन भारत में ऐसा नहीं होता.

CBI ने रिया चक्रवर्ती से की पूछताछ
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में CBI ने शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की. इस दौरान उनसे कई सवाल पूछे गए. ये पूछताछ सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर शुरू हुई थी और 10 घंटे से भी ज़्यादा समय तक चली. लेकिन बड़ी बात ये है कि CBI ने फिलहाल रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार नहीं किया है.

-रिया चक्रवर्ती से पूछा गया कि सुशांत सिंह राजपूत से आप पहली बार कब और कैसे मिलीं?

-सुशांत और आप (यानी रिया) एक-दूसरे के ज़्यादा क़रीब कब से आए?

-रिया चक्रवर्ती से CBI ने ये भी पूछा कि यूरोप ट्रिप पर आप अपने भाई शौविक को साथ क्यों लेकर गईं?

-ये भी पूछा गया कि विदेश में होटल में क्या हुआ था और होटल को छोड़ क्यों दिया था?

रिया ने दी सफाई
रिया कहती रही हैं कि यूरोप में सुशांत स्पेनिश कलाकार फ्रैंसिस्को गोया की पेंटिंग देखकर डर गए थे. CBI ने उस घटना का पूरा ब्यौरा मांगा. ये भी पूछा गया कि सुशांत सिंह राजपूत कब बीमार हुए और उसके बाद किन-किन डॉक्टरों ने उन्हें देखा. रिया चक्रवर्ती से पूछा गया कि आपको कैसे पता चला कि सुशांत डिप्रेशन में हैं. उन्हें कौन-कौन सी दवाएं दी जाती थीं? 8 जून को ऐसा क्या हुआ कि रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत का घर छोड़ दिया? आपके जाने के बाद क्या सुशांत ने आपसे या आपने सुशांत से संपर्क किया?

सुशांत सिंह राजपूत के एक बैंक अकाउंट की डिटेल्स मिली हैं. जिनसे पता चलता है कि रिया चक्रवर्ती और उनका परिवार सुशांत के पैसों से अपने शौक पूरे कर रहा था. सुशांत का ये  अकाउंट कोटक महिंद्रा बैंक में था. सुशांत के इसी बैंक अकाउंट से 48 लाख रूपये क्वान टैलेंट नाम की एक कंपनी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए गए थे. इस कंपनी ने 12 मार्च 2019 से लेकर जुलाई 2020 तक कुल 26 लाख 31 हज़ार रुपये रिया चक्रवर्ती के Bank खातों में ट्रांसफर किए. ये सारे Transactions 15 महीनों के दौरान किए गए. पैसे ट्रांसफर करने के लिए HDFC बैंक के एक अकाउंट का इस्तेमाल हुआ.

सुशांत के पैसों से रिया के भाई ने किया यूरोप टूर
कोटक महिंद्रा बैंक में सुशांत सिंह राजपूत के अकाउंट से पूजापाठ के नाम पर 4 लाख 20 हज़ार रुपये ख़र्च किए गए. ये पूरी ख़रीदारी पिछले साल 3 जुलाई से 21 अगस्त के बीच हुई. सुशांत के कोटक महिंद्रा बैंक वाले अकाउंट से ही पिछले साल सितंबर में थॉमस कुक कंपनी को यूरोप टूर के लिये करीब 59 लाख रूपये दिए गए. इस ट्रिप पर रिया के भाई शौविक का सारा खर्च भी सुशांत ने ही उठाया. कहा जा रहा है कि यूरोप की इस यात्रा से लौटने के बाद ही सुशांत का व्यवहार बदलने लगा था. पिछले साल 2 मई से 26 नवंबर के बीच सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती मुंबई के वॉट स्टोन रिजॉर्ट में रुके थे. इसके लिए 34 लाख 71 हज़ार रुपये की पेमेंट भी सुशांत के ही अकाउंट से की गई थी.

छोटे- मोटे खर्च के लिए सुशांत के बैंक खाते से निकालते थे पैसे
ऐसा लगता है कि रिया और उनका परिवार अपने छोटे-मोटे खर्चों के लिए भी सुशांत सिंह राजपूत के बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करता था. रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के बैंक अकाउंट से कभी 7 हज़ार रुपये के जूते खरीदे तो कभी 12 हज़ार रुपये का होटल का बिल चुकाया. इसी अकाउंट से जुलाई 2019 में 94 हज़ार रुपये का मेडिकल बिल चुकाया गया. रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक की 4 हज़ार रुपये की Tuition Fees भी इसी बैंक अकाउंट से चुकाई गई. शौविक के होटल का 4 लाख 72 हजार रुपये का ख़र्च भी सुशांत ने ही उठाया.

तीन एजेंसियां कर रही हैं सुशांत की मौत की जांच
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस की जांच एक से ज़्यादा एजेंसियां कर रही हैं. CBI पता कर रही है कि उनकी मौत का ज़िम्मेदार कौन है? Enforcement Directorate यानी ED सुशांत सिंह के बैंक अकाउंट में हो रही लाखों की लेन देन की जांच कर रहा है. इस मामले में तीसरा एंगल ड्रग्स का है, जिसकी जांच की जिम्मेदारी Narcotics Control Bureau पर है. एजेंसी के सूत्रों ने कहा है कि रिया चक्रवर्ती ने चैनल को इंटरव्यू देकर दूसरे आरोपियों और गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश की है.

इस मामले में आरोपी नंबर वन रिया चक्रवर्ती ने मुंबई पुलिस से सुरक्षा मांगी है. उनका तर्क है कि मीडिया उन्हें परेशान कर रहा है और मीडिया से उनको खतरा है. क्योंकि मीडिया उनके घर और बिल्डिंग में घुसने की कोशिश कर रहा है. लेकिन जब रिया ने इंटरव्यू दिया तो उन्हें ऐसे किसी खतरे का एहसास नहीं हुआ. जब रिया CBI के गेस्ट हाउस पहुंचीं तो उन्होंने मीडिया को देखकर अजीब तरह से प्रतिक्रिया दी.

Source : zeenews

0Shares
loading...

You missed