रायपुर: रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय के साथ आज सुबह 11 बजे के करीब एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। दरअसल विधायक विकास उपाध्याय राजधानी में ही आमापारा के सरकारी स्कूल में निरिक्षण करने पहुंचे थे। वो बच्चों के साथ कक्षा में बातचीत कर ही रहे थे की तभी अचानक से उनके सामने ही स्कूल के छत का प्लास्टर गिर पड़ा। जिसके बाद स्कूल के भीतर भगदड़ मच गई। बच्चे जोर जोर से रोने चिल्लाने लगे। हादसे में विधायक विकास उपाध्याय बाल-बाल बचे, छत का प्लास्टर बिलकुल उनके सामने काफी नजदीक गिरा था।

हादसे के बाद विधायक विकास उपाध्याय ने पास में ही खाली पड़े नवनिर्मित भवन शाशकीय प्राथमिक शाला (अ) का ताला तोड़कर स्कूल के बच्चो को भवन में ले जाकर बैठाया। मामले पर उनसे बात करने पर उन्होंने बताया की मैने पूर्व में ही दिशा निर्देशित कर बच्चो को इस भवन में स्थान्तरित करने को कहा था पर ऐसा नही किया गया, और आज मेरे सामने ही एक बड़ा अप्रिय हादसा होते होते बचा। इसलिये बच्चो की जान जोखिम में देख स्वयं ताला तोड़कर बच्चो को एवं शिक्षकों को खाली पड़े नवनिर्मित भवन में मैने शिफ्ट कर दिया है।

ऐसे में सवाल उठता है की क्या रायपुर में स्कूलों की हालत ऐसी है की कभी भी वहां पढ़ने वाले बच्चो के साथ कोई बुरा हादसा हो सकता है। कई बार ऐसा सुनने में भी आता है की कक्षा में बैठे बच्चो के ऊपर स्कूल की छत गिर गई जिसमे कई बच्चे घायल हो गए। लेकिन क्या ऐसे हादसों से प्रशासन सबक नहीं लेता, की आये दिन अक्सर ऐसे हादसे होते रहते हैं।

0Shares
loading...

By Admin

You missed