रायपुर: राजधानी के रेलवे स्टेशन से RPF पुलिस ने घर से भागे दो नाबालि बच्चों को रेस्क्यू किया है। मिली जानकारी के मुताबिक बच्चे रायपुर के तेलीबांधा क्षेत्र के रहने वाले हैं। बतादें की 11 जुलाई को तेलीबांधा थाना में गुप्ता परिवार ने दो बच्चों के स्कूल से वापस घर नहीं पहुंचने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद तेलीबांधा पुलिस बच्चों की तलाश कर रही थी। लेकिन पुरे एक दिन तक गायब रहने के बाद दूसरे दिन 12 जुलाई को दोनों मासूम बच्चे स्कूल ड्रेस में ही स्कूल बैग के साथ रेलवे स्टेशन में RPF पुलिस को प्लेटफार्म नंबर दो में घूमते हुए मिले। RPF द्वारा बच्चों को रोक कर पूछताछ करने पर पहले तो बच्चे कुछ बोल नहीं रहे थे। लेकिन जब बहला फुसलाकर पूछा गया तो दोनो ने अपना नाम कशिश गुप्ता 10 वर्ष और आर्यन गुप्ता 09 वर्ष बताया। साथ ही बच्चों से अपने माता पिता का नाम चंदन गुप्ता और पता सतनामी मोहल्ला तेलीबांधा बताया।
जिसके बाद RPF ने अभिलंब तेलीबांधा पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर तेलीबांधा पुलिस स्टेशन से यह ज्ञात हुआ कि दोनों बच्चे दिनांक 11.7. 2019 को घर से बिना बताए भाग गए हैं और उनके पिता चंदन गुप्ता द्वारा गुमशुदा की प्रथम सूचना रिपोर्ट 62/19 एवम 63/19 तेलीबांधा थाना में करवाए हैं । जिसके बाद तेलीबांधा पुलिस एफ आई आर की प्रति लेकर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर दोनों बच्चों के परिजनों को साथ में लेकर आए। बच्चे द्वारा अपने माता-पिता की पहचान करने पर RPF ने दोनों बच्चों परिजन को सुपुर्द कर दिया। बच्चों के मिल जाने पर उनके माता – पिता ने RPF के सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद दिया।