रायपुर
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर और जगदलपुर के दौरे पर रहेंगे। वे जगदलपुर में महाराजा कमलचंद भंजदेव के रिसेप्शन में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साई की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। नगरीय निकाय चुनाव के बाद यह बैठक आयोजित की जा रही है। वहीं मंत्रिपरिषद की बैठक के दो दिन बाद यानी 24 फरवरी से विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है। ऐसे में विधानसभा के बजट सत्र से पहले होने वाली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगने की उम्मीद है। साथ ही, सत्र के दौरान पेश किए जाने वाले बिलों पर भी विचार-मंथन किया जा सकता है।
जानकारी के मुताबित छत्तीसगढ़ पेंशनर समाज की बैठक आज होगी, जिसमें कई मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी। 8वें वेतन आयोग का गठन किए जाने पर अनुमानित पेंशन के संबंध में प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। केंद्र सरकार की ओर से पेंशनरों के लिए प्रकाशित पत्रिका समेत अन्य मुद्दों पर बातचीत की जाएगी।