श्रीनगर, 1 मार्च 2023

भारतीय सेना की द्रास वॉरियर्स ब्रिगेड ने 'फॉरएवर इन ऑपरेशंस' डिवीजन के तत्वावधान में दुनिया की दूसरी
सबसे ठंडी रिहायशी जगह द्रास में विंटर कार्निवाल का आयोजन किया ।

 भारतीय सेना की ओर से विंटर कार्निवाल में क्षेत्रीय पुरुष और महिला आइस हॉकी, तीरंदाजी प्रतियोगिता 
 और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

दुनिया के दूसरे सबसे ठंडे बसे हुए स्थान में जीवन की भावना का जश्न मनाने के लिए आयोजित इस
कार्यक्रम में सांस्कृतिक विरासत, लोक नृत्य, संगीत, खेल कौशल और देशभक्ति की भावना का प्रदर्शन
किया गया। 21 से 27 फरवरी तक शून्य तापमान में आयोजित कार्यक्रम में सेना के साथ-साथ स्थानीय
लोगों ने भी बढ-चढकर हिस्सा लिया। 

कार्निवाल के समापन समारोह में जनरल ऑफिसर कमांडिंग, फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स मुख्य अतिथि रहे।
इस अवसर पर फॉरएवर इन ऑपरेशंस डिवीजन और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।  


0Shares
loading...

You missed