रायपुर

सुशासन तिहार के तीसरे चरण में लगने वाले समाधान शिविर आम लोगों के लिए राहत और खुशियों की सौगात लेकर आ रहे हैं। ग्रामीणों को इन शिविरों में मौके पर ही जरूरी दस्तावेज और योजनाओं का लाभ मिल रहा है। ऐसा ही एक शिविर आज भानु प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम हाटकर्रा में आयोजित किया गया। यहां जनपद स्तर पर लगे समाधान शिविर में राजस्व विभाग ने कई ग्रामीणों को बी-1, खसरा, नक्शा और फौती जैसे जरूरी दस्तावेज बनाकर दिए।

ग्राम नीचेतोनका से आईं हेमलता मरार ने बताया कि पति की मृत्यु के बाद उन्हें जमीन संबंधी कागजात दुरुस्त कराने में काफी परेशानी हो रही थी। उन्होंने सुशासन तिहार के दौरान समाधान शिविर में सिर्फ एक आवेदन दिया, और अब उन्हें बी-1, खसरा और फौती की प्रतियाँ मिल गईं। हेमलता ने सरकार और प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा कि इतनी जल्दी और आसान प्रक्रिया की उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी।इसी तरह ग्राम बाँसकुंड की सनारो बाई और चैती बाई गोंड को भी बी-1, खसरा, नक्शा और फौती जैसे दस्तावेज शिविर में ही तैयार कर प्रदान किए गए। इन सभी महिलाओं ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और जिला प्रशासन का आभार जताया।

शिविर में राजस्व विभाग द्वारा कुल 27 ग्रामीणों को दस्तावेज उपलब्ध कराए गए, जिनमें 12 किसान किताब भी शामिल हैं। समाधान शिविरों के माध्यम से अब ग्रामीणों को उनके अधिकार और दस्तावेज समय पर और सरल तरीके से मिल रहे हैं, जो वास्तव में सुशासन की दिशा में एक बड़ा कदम है।

0Shares