न्यू यंग क्रिकेट अकैडमी समिति के कोच स्टाफ एवं प्रशिक्षित खिलाड़ियों ने खुशी जताकर किया आभार व्यक्त एवं सोपा ज्ञापन
संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय को अपने बीच पाकर बच्चो के चहरे पर दिखी खुशी-डॉ.विकास पाठक
रायपुर। रायपुर पश्चिम के विद्युत मंडल मैदान पर लगातार कई वर्षों से समर्पित भाव से क्रिकेट अकेडमी चलाई जा रही है बिना किसी सुविधा के उसके बाद भी इस अकेडमी से अब तक न जाने कितने स्टार क्रिकेट निकले है जो अंडर 16,अंडर-19 स्टेट लेबर तक कि क्रिकेट में अपना लोहा मनवाए है।रायपुर पश्चिम के विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने आज पश्चिम विधानसभा के विद्युत मंडल में नवनिर्मित टर्फ विकेट का किये निरीक्षण ओर कहा कि यह मांग काफी समय से थी जिसे पूर्व की सरकार ने ध्यान नही दिया इनके कोच शेख अनवर भाई बिना किसी स्वार्थ के लगतार बच्चो को कोचिंग देते रहे इस अकैडमी से अब तक न जाने कितने खिलाड़ी निकल चुके है जिन्होंने स्टेट लेबर के साथ-साथ अंडर-19 तक मे अपनी छाप छोड़ी है बहुत जल्द टर्फ विकेट का कार्य पूर्ण कर जल्द से जल्द इसका शुभारंभ किया जाएगा जिससे आने वाले नववर्ष पर प्रशिक्षित खिलाड़ियों को सर्वसुविधा युक्त मैदान एवं टर्फ विकेट मिल सके।न्यू यंग क्रिकेट अकेडमी के कोच अनवर ने बताया कि आज संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने आकस्मिक पहुच नवनिर्मित टर्फ विकेट का निरीक्षण किये और जल्द से जल्द इस कार्य को पूर्ण करने का आश्वासन दिए है विधायक को अपने बीच पाकर बच्चो के चेहरे पर झलकी खुशियां विधायक के पहुचने पर स्टाफ के सदस्य,प्रशिक्षित खिलाड़ी एवं बच्चो ने आभार व्यक्त किया साथ ही उन्हें ज्ञापन भी दिया गया ज्ञापन देने वालो में कोच शेख अनवर,संजू वर्मा,डॉ.विकास पाठक,शानू दीवान,रामकिशन साहू,मो.सादिक,सोनू ठाकुर,अजय शर्मा एवं समस्त सदस्य उपस्थित हुए।