पखांजूर: पखांजूर तहसील के एक पटवारी को अनुविभागीय अधिकारी ने निलंबित कर दिया है। दरअसल पखांजूर तहसील के छोटेबेठिया क्षेत्र के रेंगवाही हल्के में अनुविभागीय अधिकारी निरिक्षण दौरे पर थे। उस दौरान पटवारी उभयराम उइके अपने हल्का क्षेत्र रेंगवाही में न होकर अनुपस्थित थे। जिसकी जानकारी पटवारी ने अपने अधिकारी को नहीं दी थी। जिसके बाद अनुपस्थित पटवारी पर अनुविभागीय अधिकारी ने अनुसाशनहीन पटवारी को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

बतादे की पटवारी के खिलाफ पिछले कई महीनो से अनुविभागीय अधिकारी के पास शिकायते मिल रही थी। खासकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के क्रियान्वयन में घोर लापरवाही बरतने की शिकायते सबसे ज्यादा थी। पटवारी के खिलाफ अनियमितता, गैरउपस्थिति की भी कई बार शिकायतें की जा चुकी थी।

अनुसाशनहीन पटवारी पर कार्रवाई करते हुए अनुविभागीय अधिकारी ने तहसीलदार को आदेशित किया है की तुंरत प्रभाव से पटवारी उभयराम उइके का निलंबन किया जाये। साथ ही छोटेबेठिया राजस्व निरीक्षक को भी आदेशित किया है की रेंगवाही हल्के में नविन नियुक्ति तक तत्काल प्रभाव से इरपानगर हल्का के पटवारी राकेश दिवान को रेंगवाही हल्के का अतिरिक्त प्रभार सौपा जाये।

0Shares
loading...

By Admin

You missed