नई दिल्ली, 27 मार्च 2021

फरवरी महीने से ही देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, जिससे साफ है कि देश वायरस संक्रमण की दूसरी लहर का सामना कर रहा है. ये बातें सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में कही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर देश में 100 दिनों तक जारी रह सकती है, बैंक 15 फरवरी के बाद से संक्रमण के मामलों की गिनती कर रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक “फरवरी की शुरुआत से देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर चल रही है. प्रतिदिन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि दूसरी लहर का चरम अप्रैल के दूसरे सप्ताह में देखने को मिल सकता है.” एनडीटीवी के मुताबिक रिपोर्ट में कहा गया है कि स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन का कोई खास प्रभाव नहीं दिख रहा है और कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ बड़े पैमाने पर टीकाकरण ही इस लड़ाई में एक मात्र उम्मीद नजर आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र और पंजाब जैसे राज्यों में यह दिख भी रहा है.

बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स गिरा

अपनी रिपोर्ट में एसबीआई ने आगे कहा है कि पिछले हफ्ते हाई फ्रीक्वेंसी इंडिकेटर्स के आधार पर बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स गिरा है. कई राज्यों द्वारा संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन और प्रतिबंध लगाने का असर अगले महीने से दिखना शुरू हो जाएगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाना इस महामारी के खिलाफ जंग में एकमात्र विकल्प है. बैंक ने कहा है कि प्रतिदिन 40 से 45 लाख लोगों के टीकाकरण की वर्तमान दर से 45 साल से ऊपर के लोगों की आबादी का संपूर्ण टीकाकरण चार महीने में खत्म होगा.
बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 53,476 मामले सामने आए हैं, जोकि पिछले 5 महीनों में संक्रमण के मामलों में सबसे बड़ा इजाफा है.

 

0Shares
loading...

You missed