रायपुर। देश और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठतम नेता मोतीलाल वोरा के पुत्र और कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने ट्वीट करके मोतीलाल वोरा के पूरी तरह स्वस्थ होने की जानकारी दी है। हालांकि कुछ गलतफहमियो के बीच श्री वोरा जी के लिए भ्रामक खबर सोशल मीडिया में कुछ क्षण आयी मगर तत्काल ही उसका खंडन कर वस्तुस्थिति से जान लिया गया।अब वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा स्वास्थ्य लाभ ले रहे है। शीघ्र ही सामान्य जीवन मे लौट वे आमजनमानस से रूबरू होंगे।
अरुण वोरा नव ट्वीट किया कि “आप सभी की दुआओं और ईश्वर की कृपा से बाबूजी पूर्णत: स्वस्थ है और शीघ्र ही स्वास्थ्य लाभ लेकर वापस सक्रिय सार्वजनिक जीवन में सक्रिय रहेंगे आप सबकी शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद हृदय से आभार”
बता दें मोतीलाल वोरा बुधवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थै और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किए गए थे। वोरा इस साल अप्रैल तक कांग्रेस के राज्यसभा सांसद थे।