कोरबा,03 मई 2021

कोरोना संकट के दौर में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी आम आदमी को राहत देने की कोशिशों में जुटी हुई है।नगर निगम के मोंगरा वार्ड की बांकी बस्ती में छाये जल संकट का माकपा कार्यकर्ताओं ने समाधान निकाला है। माकपा जिला सचिव प्रशांत झा और माकपा पार्षद राजकुमारी कंवर ने SECL प्रबंधन से इसका समाधान करने की मांग की थी।

श्रमदान बना वरदान

माकपा नेताओं की इस मांग के बाद माकपा कार्यकर्ता औऱ SECL प्रबंधन की ओर से मुहैया कराए गए संसाधनों के बदौलत श्रमदान किया गया। जिसके बाद 200 साल पुराना देवतालाब लबालब हो गयाहै। खदान खुलने से पहले यह तालाब सालभर भरा रहा रहता था। लेकिन गर्मी के दिनों में सूख जाता है।

माकपा नेताओं ने उतारी टीम

कोरोना महामारी को देखते हुए मजदूरों का इंतजाम नहीं हो पा रहा था। ऐसी स्थिति में आम जनता को राहत पहुंचाने माकपा ने श्रमदान का निर्णय लिया।माकपा कार्यकर्ताओं की टीम ने मिलकर कच्ची बांध निर्माण का काम पूरा किया। जो तालाब गर्मी शुरू होने के साथ ही पूरा सुख गया था, वह माकपा के पहल पर लबालब भर गया है और इस साल गर्मी में पानी की दिक्कत नहीं होगी। इस तालाब में पानी भरने से बांकी बस्ती के साथ ही सियार पारा, गोंद पारा और चार नंबर बस्ती के हजारों परिवार लाभान्वित होंगे।

कच्ची बांध बनाने में एसईसीएल के सुराकछार सबएरिया मैनेजर दिव्यजीवन सी और सिविल इंजीनियर विपिन शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्रबंधन ने अगले साल स्टाप डेम बनाने का आश्वासन दिया है। उल्लेखनीय है कि माकपा के प्रयासों से पिछले साल भी कच्ची बांध बनाकर तालाब में पानी भरा गया था।

0Shares
loading...

You missed