पंडरिया-कवर्धा(प्रदीप रजक)। कोरोना कॉल में हर पत्रकार भाई गाँव गाँव जा कर खबर लिखे और संघर्ष किये और शासन प्रशासन तक जानकारी दिए ये सभी पत्रकार साथियो की मेहनत लगन को देखते हुए संघ के जिलाध्यक्ष नामदेव ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया और चिंता भी किया ताकि सभी को आर्थिक सहायता मिल सके जिकले लिए मंत्री मोदम्मद अकबर के नाम नगरपालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा के हाथ कबीरधाम जिले के प्रत्येक मीडिया कर्मियों के लिए आर्थिक सहायता की मांग पत्र दिया।
इस संदर्भ में ज्ञात हो कि श्रमजीवी पत्रकार संघ के तरफ से कबीरधाम जिला अध्यक्ष ने कलेक्टर के माध्यम से कवर्धा विधायक व वन मंत्री मोदम्मद अकबर को एक माह पूर्व कोरोना संकट से जूझते पत्रकारों के मदद के लीये लिखित मांग प्रस्तुत की गई थी।
उसके बाद जिलाध्यक्ष अभिताब नामदेव और आदिल खान, सुनील नामदेवने ने मंत्री अकबर से 08 नवम्बर को इस विषय पर पुनः चर्चा की गई ।जिसमें सहमति जताते हुए 09 नवम्बर को जल्दीबाजी में कुछ पत्रकारों को आर्थिक सहायता दे गई ,तब नामदेव ने 10 नवम्बर को पुनः इस बात से मंत्री जी को अवगत करवाये ,कि जिले के जरूरत मन्द पत्रकार जो किसी भी रूप में पत्रकरिता से जुड़ा हो ग्रामीण ब्लाक के सभी को आर्थिक सहायता देने की मांग की गई ,औऱ जिले के वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार रहमान अली जैसे सम्मानित लोगो का नाम शामिल हो।
आज इसी मांग के लिए पुनः मांग की गई जिसका आवेदन नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा के माध्यम से भेजी गई।
नामदेव ने बताया कि भाई ऋषि शर्मा जो पारिवारिक शोक में है फिर भी हमे समय दिया जिसके लिए समस्त जिले के पत्रकारों की ओर से धन्यवाद देता हूं।
loading...