बीजापुर: प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के दिनों में सर्प दंश की घटनाएं तेजी से बढ़ीं है। बीजापुर के बोदली पंचायत के कत्तुर गांव में सांप के काटने दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। दोनों को रात में सोते समय सांप ने काट लिया। मौके पर ही सात माह के भाई और उसकी चार साल की बहन की मौत हो गई। अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टर्स ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

 

बता दें पिछले कुछ हप्तों से बस्तार सर्पदंश की कई घटनाएं सामने आ चुकी है। इन घटनाओं में ज्यादा सोते वक्त लोगों को सांप ने डसा है। बारिश में बढ़ती सर्पदंश की घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने जिला अस्पताल सहित सभी सरकारी अस्पतालों में सांप काटने के बाद लगने वाला एंटी वेनम वैक्सीन का स्टाक बढ़ाया गया है।

0Shares
loading...

By Admin

You missed