-नियमित- पेट्रोलिंग एवं पैदल गस्त कर बेसिक पुलिसिंग पर फोकस करने,थाने में प्राप्त शिकायतों का अविलंब निराकरण करने हेतु दिया दिशा निर्देश

-सामुदायिक पुलिसिंग कर लोगों की समस्याओं का निवारण करने सहित मोहल्ले मोहल्ले में आमलोगों के साथ मिलकर पुलिस मितान गठित करने कहा

बिलासपुर।पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के द्वारा पुलिस लाइन स्थित बिलासा गुड़ी भवन में शहर के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियो की बैठक ली गई । बैठक का मुख्य उद्देश्य पूर्व में लंबित अपराधो का आंकलन ,फरार आरोपियों की गिरफ्तारी एवं पूर्व में जारी स्थाई /गिरफ्तारी वारंटी का शत प्रतिशत तामिली सुनिश्चित करने,बेसिक पुलिसिंग,नियमित पेट्रोलिंग /पैदल गश्त, थाने में आने वाले आम जनता के साथ साथ उचित आचरण कर उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण करने सहित अन्य बेसिक पुलिसिंग पर जोर देने हेतु आहूत की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप
सहित शहर के सभी राजपत्रित अधिकारी एवं शहर के सभी थानेदार उपस्थित रहे। बिलासपुर कप्तान के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को मोहल्ले मोहल्ले जाकर आम जनता के साथ
मिलकर पुलिस की उपस्थिति दिखाने हेतु बेसिक पुलिसिंग के साथ-साथ आम लोगों के साथ मिलकर पुलिस मितान गठित करने का निर्देश दिया जिसका मुख्य उद्देश्य मोहल्ले के प्रत्येक व्यक्तियों के मन में पुलिस से आपसी समन्वय की भावना जागृत होना एवं मोहल्ले में होने वाली छोटी-छोटी शिकायतों का तत्काल निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। सभी थाना प्रभारी को बिलासपुर कप्तान के द्वारा अपने पेंटिंग मामलों का निराकरण कर मामले में फरार आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया, राज्य के बाहर फरार आरोपियों के लिए विशेष टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप को निर्देशित किया ।
शहर में सभी जगह पुलिस की उपस्थिति दर्ज कराने हेतू सभी थाना प्रभारियों को नियमित पेट्रोलिंग एवं पैदल गस्त कराने हेतु निर्देशित किया, साथ ही ऐसे आरोपियों जिनके द्वारा लगातार आपराधिक गतिविधिया में संलिप्तता पाई जा रही है ऐसे अपराधियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनने हेतु निर्देशित किया। शहर के सभी आउटर कॉलोनी एवम मकानों की अकस्मात चेकिंग करने का भी निर्देश दिया। बिलासपुर पुलिस कप्तान के द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी द्वारा आज जो दिशा निर्देश दिए गए उससे भी अवगत करा कर दिशा निर्देशों को शतप्रतिशत पालन सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देशित किया।

0Shares
loading...

By Admin

You missed