जयपुर

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन से शिष्टाचार मुलाकात की। देवनानी ने राधाकृष्णन को पुष्प गुच्छ, राजस्थान विधान सभा में एक वर्ष नवाचारों की पुस्तक, राजस्थान विधान सभा की डायरी, कैलेण्डर व राजस्थान विधान सभा का स्मृति चिन्ह भेंट किया। राधाकृष्णन ने भारतीय नववर्ष के अनुसार प्रकाशित की गई डायरी प्रकाशन की अभूतपूर्व पहल के लिये श्री देवनानी को बधाई दी।

राज्यपाल ने कहा कि भारतीय नववर्ष के अनुसार डायरी का प्रकाशन से नई पीढ़ी के लोगों को विक्रम संवत और तिथियों के बारे में जानकारी मिल सकेगी। देवनानी की मंत्रीगण से मुलाकातः राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने मुंबई में महाराष्ट्र के सूचना एवं प्रो‌द्योगिकी मंत्री आशीष शैलार और कौशल विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा से शिष्टाचार मुलाकात की। देवनानी ने शैलार और लोढ़ा को पुष्प गुच्छ, राजस्थान विधान सभा में एक वर्ष नवाचारों का पुस्तक, राजस्थान विधान सभा की डायरी, कैलेण्डर व राजस्थान विधान सभा का स्मृति चिन्ह भेंट किया।

देवनानी ने शैलार से अजमेर में बन रहे आईटी पार्क के संबंध में चर्चा हुई। देवनानी से मंत्रीगण ने विभिन्न विषयों पर चर्चा की। लोढ़ा मूलतः राजस्थान के जोधपुर जिले के निवासी है। देवनानी की लोढ़ा से राजस्थान और जोधपुर के संदर्भ के साथ पूर्व न्यायाधीश गुमान मल लोढा के बारे में भी बातचीत हुई।

0Shares