रायपुर,14 मई 2021
सीएम के साथ लखमा की फोटो लगाएं
भाजपा सांसद (member of parliament) सुनील सोनी (sunil soni) ने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना से लड़ाई लड़ने और वैक्सिनेशन में धन की कमी आड़े न आए। इसलिये शराब की हर बोतल पर 20 रुपये सेस वसूला है। ऐसे में वैक्सिनेशन के पेपर पर मुख्यमंत्री के साथ-साथ आबकारी मंत्री कवासी लखमा की भी फोटो लगानी चाहिये। इससे सरकार को ज्यादा प्रचार-प्रसार मिलेगा। सोनी ने प्रदेश सरकार पर कोरोना संक्रमण के भयावह काल में भी अपने राजनीतिक स्वार्थों के प्रदर्शन से बाज नहीं आने का आरोप लगाया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने जनता को किया गुमराह
भाजपा सांसद सोनी ने कहा कांग्रेस सरकार के बीच छिड़ी अहम की लड़ाई में प्रदेश की जनता को बलि का बकरा बनाए जाने का भी आरोप लगाया है। सोनी ने कहा कि वैक्सीन को लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पहले लोगों को काफी गुमराह किया। वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा जैसे नारे दिये। इसी वजह से प्रदेश में ढ़ाई लाख वैक्सीन बर्बाद हो गईं। लेकिन जब हालात बेकाबू हो गए तो स्वास्थ्य मंत्री अब वैक्सीन लगवाते हुए फोटो डालकर वाह-वाहू लूटने की कोशिश कर रहे हैं।
टीकाकरण में भी राजनीतिक लाभ की अभिलाषा
सुनील सोनी ने कहा कि प्रदेश सरकार टीकारण में भी राजनीतिक लाभ खोज रही है। टीकाकरण में आरक्षण के नाम पर एक लाख वैक्सीन के वायल जाम करके रख दिये हैं। इसी वजह से लोगों को वैक्सीन लगे टीकाकरण केन्द्रों से वापस लौटना पड़ रहा है।
सोनी ने कहा कि कांग्रेस का राजनीतिक चरित्र ही ऐसा है कि जब भी देशहित और लोकहित की बात हो, कांग्रेस इसी तरह की घटिया राजनीति करती है। कश्मीर, सर्जिकल/एयर स्ट्राइक, सीएए, डोकलाम, आदि इसके अनेकानेक उदाहरण हैं। अब प्रदेश की कांग्रेस सरकार कोरोना की रोकथाम और वैक्सीनेशन के काम में अपने इसी राजनीतिक चरित्र का प्रदर्शन कर रही है।