जगदलपुर, 29 अगस्त 2020
गोधन न्याय योजना के जरिये ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के उद्देश्य से की जा रही गोबर खरीदी को लेकर जगदलपुर जिला कलेक्टर रजत बंसल ने अधिकारियों को विशेष निर्देश दिये हैं। कलेक्टर रजत बंसल ने एसडीओ और जनपद सीईओ को 2 से 9 सितंबर के बीच विशेष ग्राम सभा आयोजित करने का निर्देश दिया है।
कलेक्टर ने कहा कि विशेष ग्राम सभा के जरिये गोठान समितियों का गठन किया जाए। इंदिरा मितान योजना के तहत जंगल आधारित आजीविका को पुनर्जीवित कर ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा किये जाएं। कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण युवाओं को रोजगार मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकता है। प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करते हुए ग्रामीणों को वृक्ष अधिकार पत्र प्रदान किये जाने का निर्देश कलेक्टर ने अधिकारियों को दिया है।
बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा देकर लोगों की आमदनी बढ़ाने का खाका तैयार करने का निर्देश भी जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को दिया है। विशेष ग्राम सभा के आयोजन के दौरान वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम हेतु शासन द्वारा समय समय पर जारी दिशा निर्देशो का कडाई से पालन करने कहा गया।