रायपुर।छात्र पालक संघ के प्रदेश अध्यक्ष नज़रुल खान ने स्कूल संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि अब जिस स्कूल संचालक को पालक संघ की भीड़ देखनी है वो जिला प्रशासन को एक आवेदन कर दे उसकी ख्वाहिश पालक संघ पूरी कर देगा।

नज़रुल खान ने बताया कि जिस तरह से देश की आज़ादी की लड़ाई लड़ने वाले क्रांतिकारी अंग्रेजो की नज़र में असामाजिक तत्व थे उसी तरह से शिक्षा को व्यापार बनाने से रोकने के लिए शिक्षा की आजादी की लड़ाई लड़ने वाले भी शिक्षा माफियाओं की नज़र में असामाजिक तत्व है।

शिक्षा विभाग के प्रतिनिधियों और स्कूल के संचालकों के समक्ष पालक संघ ने दो टूक बात कहते हुए कहा कि अब सीबीएसई बोर्ड से संबंधित किसी भी स्कूल में एनसीईआरटी के अलावा कोई भी किताब नही चलने देंगे और ना ही ड्रेस पर किसी को दलाली करने देंगे और जो स्कूल प्राइवेट प्रकाशको की किताब खरीदने के लिए पालकों को बाध्य करेगा उस स्कूल को पालक ना तो फीस देंगे और ना ही उस स्कूल को संचालित होने देंगे उस स्कूल में पालक संघ साल भर प्रदर्शन करता रहेगा।

पालक संघ ने अपनी मांगों से अवगत करवाते हुए शिक्षा विभाग और स्कूल के संचालकों को अवगत करवाते हुए बताया कि जब तक स्कूलों की विभागीय ऑडिट में ये साबित नही हो जाता कि स्कूल ने लाभ नही कमाया है तक तक स्कूल को कोई भी फीस पालकों द्वारा नही दी जाएगी और अगर स्कूल फीस के लिए पालकों या छात्रों को परेशान किया तो स्कूल के सामने पालक संघ का प्रदर्शन जारी रहेगा।

इसके अलावा पालक संघ ने शिक्षकों के वेतन को लेकर भी अपनी बात रखते हुए कहा कि शिक्षको का पिछले 3 वर्षों की वेतन पंजी समस्त स्कूल शिक्षा विभाग में जमा करवा दे ताकि हर स्कूल के समस्त शिक्षकों के वेतन को उस स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के पालक शिक्षा विभाग के जरिये शिक्षको को दे सकें।

कृष्णा पब्लिक स्कूल के प्रदर्शन में प्रमुख रूप से छात्र पालक संघ के प्रदेश अध्यक्ष नज़रुल खान,प्रदेश महामंत्री इंद्रजीत सिंह, कृष्णा पब्लिक स्कूल उतई छात्र पालक संघ के अध्यक्ष डॉक्टर मनीष दास, प्रेम मढरिया,श्रीमती अनिता साहू,पुष्पराज साहू,तेजेन्द्र कुमार जोशी,लक्ष्मीनारायण साहू,योगेंद्र साहू,चंद्रशेखर वर्मा,अशोक सिंह,संजय कुमार साहू सहित लगभग 200 पालक शामिल हुये।

0Shares
loading...

By Admin

You missed