रायपुर

विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह आज राजनांदगांव जिले के शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव एवं पदक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को उच्चतम अंक प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर डॉ रमन सिंह ने घोषणा की कि महाविद्यालय के बालक-बालिका छात्रावास के लिए बजट में स्वीकृति दी जाएगी। साथ ही, 11 करोड़ रुपये की लागत से एक आधुनिक नालंदा परिसर की तर्ज पर लाइब्रेरी बनाई जाएगी, जहां यूपीएससी, पीएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को 24 घंटे अध्ययन की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि दिग्विजय महाविद्यालय ने शिक्षा और खेल में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है, जो पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है। उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने महंत राजा दिग्विजय दास को याद करते हुए कहा कि वे कल्पनाशील और विवेकशील थे। जिन्होंने खेल और शिक्षा में अपनी पहचान बनाई थी। उन्होंने बताया कि महंत राजा दिग्विजय दास स्वयं हॉकी के बहुत अच्छे खिलाड़ी थे। इसलिए छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव हॉकी की नर्सरी है। डॉ सिंह ने कहा कि महंत राजा दिग्विजय दास विदेश में जाकर शिक्षा ग्रहण किए। वे शिक्षा के प्रति जागरूक थे। उनकी कल्पना थी कि राजनांदगांव के बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण करें। इसके लिए राजा दिग्विजय दास ने अपना पूरा राजमहल का परिसर को शिक्षा के लिए दे दिया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा के प्रसार में उनका योगदान निश्चित रूप से सदियों तक याद किया जाएगा। इस महाविद्यालय से प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में विद्यार्थी अध्ययन कर निकल रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा कि दिग्विजय महाविद्यालय एक गौरवशाली महाविद्यालय है।

इस दौरान सांसद संतोष पांडेय, महापौर मधुसूदन यादव, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवी और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। समारोह में महाविद्यालय की प्रगति और नई शिक्षा नीति के प्रभाव पर भी चर्चा हुई।

0Shares

You missed