देर रात तक बार खोले जाने की मिली थी शिकायत

बिलासपुर।जिले में अनलॉक होते ही एक बार फिर से होटल, रेस्तरां और बार में आवाजाही बढ़ने लगी हैं । पुलिस को शिकायत मिल रही है कि कुछ दिनों पहले आरंभ हुए बार मैं सरकारी गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा है। कुछ नामीगिरामी बार नियत समय पर बंद नहीं होते तो वही यहां सोशल डिस्टेंस और अन्य नियमों का भी पालन नहीं किया जा रहा । जिसके बाद एक बार फिर बिलासपुर शहर में संचालित कई बारो में पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप के नेतृत्व में तार बाहर थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने दबिश दी । पेट्रोलिंग टीम के साथ संयुक्त टीम गोल्डन बार, आनंद बार ,ओजोन बार ,कोयला पर पहुंची जहां एडिशनल एसपी सिटी उमेश कश्यप ने सभी बार संचालकों को निर्धारित समय पर ही बार बंद करने और आरंभ करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्हें सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने कहे गए। सब गतिविधियों पर निगाह रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाने ,पार्किंग में पर्याप्त लाइट एवं सुरक्षा और आने जाने वाले सभी वाहनों की लिस्टिंग और चेकिंग करने की बात कही गई ।

अभी हाल में ही इसी तरह शहर के अन्य कई और बार में पुलिस ने इसी तरह का निरीक्षण किया था। वैसे शराब बार में पुलिस की अचानक धमक से यहां हड़कंप मच गया लेकिन पुलिस ने इसे रूटीन चेकअप बताया है। वहीं जानकार बता रहे हैं कि इस कवायद के बावजूद बार संचालक अभी भी मनमाने ढंग से देर तक बार खुला रख रहे हैं। बार में सामने का गेट भले ही बंद हो जाता है लेकिन पिछले दरवाजे से ग्राहकों की आवाजाही जारी रहती है और बार में देर रात तक शराब परोसी जाती है।

0Shares
loading...

By Admin

You missed