अंबिकापुर, 17 मई 2022
समस्याओं के समाधान के साथ लोगों को सहूलियत देने की ये सारी पहल जिला कलेक्टर संजीव कुमार झा की देखरेख में की जा रही है। आज भी जनदर्शन में पहुंची एक महिला शोसन तिर्की अपने छोटे बच्चे के साथ समस्या लेकर आई थी। महिला के साथ छोटे बच्चे को देखते ही जिला कलेकर ने पहले बच्चे को खाने के लिए बिस्किट का पैकेट दिया और बाद में महिला की सारी समस्या सुनी। बिस्किट पाकर बच्चा काफी खुश नजर आया और काफी देर तक उससे खेलता रहा। इसी तरह एक बुजुर्ग अपनी पत्नी के साथ जनदर्शन में पहुंचे थे। जिनको कलेक्टर की ओर से पहले खाने को प्याजी और समोसा दिया गया और उसके बाद समस्या सुनकर तत्काल निराकरण के निर्देश जारी किये गए।
ये पहली बार नहीं है जब सरगुजा कलेक्टर से मिलने उनके कार्यालय में या फिर उनके जनदर्शन में कोई भी बच्चा या बुजुर्ग आया हो और समस्या के समाधान के साथ-साथ कलेक्टर को तमाम आशीर्वाद देकर भी गया हो। जिला कलेकर संजीव झा की इस नेकदिली से उनके ऑफिस स्टाफ के लोग भी चकित हैँ। हर कोई जिला कलेक्टर की इस कार्यशैली की जमकर तारीफ कर रहा है।