अंबिकापुर, 17 मई 2022

सरगुजा में प्रत्येक मंगलवार को होने वाला कलेक्टर का जनदर्शन प्रदेश का इकलौता ऐसा जनदर्शन बन गया है जिसमें आम लोगों की समस्याओं का न सिर्फ समाधान होता है बल्कि फरियादियों के साथ आने वाले बच्चों के लिए बिस्किट और मिठाई की व्यवस्था की जाती है। इतना ही नहीं बुजुर्गों के लिए प्याजी औऱ समोसे का भी इंतजाम जनदर्शन में किया जाता है। 

समस्याओं के समाधान के साथ लोगों को सहूलियत देने की ये सारी पहल जिला कलेक्टर संजीव कुमार झा की देखरेख में की जा रही है। आज भी जनदर्शन में पहुंची एक महिला शोसन तिर्की अपने छोटे बच्चे के साथ समस्या लेकर आई थी। महिला के साथ छोटे बच्चे को देखते ही जिला कलेकर ने पहले बच्चे को खाने के लिए बिस्किट का पैकेट दिया और बाद में महिला की सारी समस्या सुनी। बिस्किट पाकर बच्चा काफी खुश नजर आया और काफी देर तक उससे खेलता रहा। इसी तरह एक बुजुर्ग अपनी पत्नी के साथ जनदर्शन में पहुंचे थे। जिनको कलेक्टर की ओर से पहले खाने को प्याजी और समोसा दिया गया और उसके बाद समस्या सुनकर तत्काल निराकरण के निर्देश जारी किये गए।

ये पहली बार नहीं है जब सरगुजा कलेक्टर से मिलने उनके कार्यालय में या फिर उनके जनदर्शन में कोई भी बच्चा या बुजुर्ग आया हो और समस्या के समाधान के साथ-साथ कलेक्टर को तमाम आशीर्वाद देकर भी गया हो। जिला कलेकर संजीव झा की इस नेकदिली से उनके ऑफिस स्टाफ के लोग भी चकित हैँ। हर कोई जिला कलेक्टर की इस कार्यशैली की जमकर तारीफ कर रहा है।

0Shares
loading...

By Abhishek Jha

अभिषेक झा, ब्यूरो चीफ, रायपुर, संभाग पत्रकारिता की तीनों विधाओं में 18 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले अभिषेक झा रायपुर संभाग ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के जुझारू और बेबाक पत्रकारों में से एक हैं। आपने ईटीवी , ज़ी न्यूज़, साधना न्यूज़, नारद न्यूज़, पायनियर, पंजाब केसरी सरीखे कई समाचार चैनल एवं समाचार पत्रों में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दी हैं।

You missed