Tech Desk, 16 जून 2023
सबसे पहले आपको यह चेक करना चाहिए कि सबसे ज्यादा आपका क्लाउड स्टोरेज कहां इस्तेमाल हो रहा है. इनमें से जो फाइलें ज्यादा स्पेस ले रही है, उनकी पहचान करें और उनमें से उपयोग में नहीं आने वाली फाइलों को डिलीट कर दें.
जब आप Google ड्राइव पर कुछ हटाते हैं, तो वह ट्रैश फ़ोल्डर में स्टोर हो जाता है और वहां 30 दिनों तक रहता है. हालांकि, ट्रैश में मौजूद डेटा भी आपके क्लाउड स्टोरेज में जगह लेता है. इसलिए इसे खाली करने के लिए आप ट्रैश को मैन्युअल खाली कर सकते हैं.
अगर आप गूगल Meet का ज्यादा उपयोग करते हैं और उसमें कॉल रिकॉर्ड भी करते हैं तो यह आपके क्लाउड स्टोरेज को बहुत जल्दी भर देता है. अनावश्यक रेकॉर्डिंग को डिलीट करके आप क्लाउड स्टोरेज खाली कर सकते हैं.
Google फोटो बैकअप में अक्सर लोग ऐसी सेटिंग रखते हैं कि गैलरी में मौजूद हर चीज का बैक अप ले लिया जाता है. यह आपके क्लाउड स्टोरेज में बिना वजह जगह घेरता है इसलिए आपको सिर्फ उन्हीं फोल्डर्स का बैक अप लेना चाहिए जो आपके लिए ज्यादा जरूरी है.