मुंबई: विश्वभर में प्रसिद्ध कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने भारत में औपचारिक रूप से प्रवेश ले लिया है। मंगलवार को भारत में टेस्ला का पहला शोरूम लॉन्च कर दिया गया है। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्लेक्स के मेकर मैक्सिटी मॉल में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा टेस्ला, वेलकम टू इंडिया। मीडिया रिपोर्ट्स में टेस्ला की वेबसाइट के हवाले से बताया गया है कि भारत में टेस्ला की मॉडल वाई इलेक्ट्रिक कार 60 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल सकती है।

गौरतलब है कि अमेरिका और चीन में इस मॉडल वाई कार की कीमत कम है। टेस्ला का भारत में दूसरा शोरूम इस महीने के अंत में ही नई दिल्ली में खुल सकता है। टेस्ला की भारत में एंट्री ऐसे समय हो रही है, जब टेस्ला को अपने दो सबसे अहम बाजारों अमेरिका और चीन में कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। अमेरिका और चीन में टेस्ला की बिक्री में गिरावट आई है।

एक समय चीन में सबसे ज्यादा बाजार हिस्सेदारी रखने वाली टेस्ला की अब हिस्सेदारी में लगातार गिरावट आ रही है और कंपनी को बीवाईडी से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। अब भारत से टेस्ला को बड़ी उम्मीदें होंगी। हालांकि भारत में अभी ईवी बाजार उतना बड़ा नहीं है, ऐसे में टेस्ला को भारत में पैर जमाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।

0Shares