रायपुर

रविवार को हर बार की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित किया। ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 121वां एपिसोड था। ‘मन की बात’ कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने रायपुर में अपने साथियों के साथ ‘मन की बात’ सुनी। इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात में पहलगाम हमले और दंतेवाड़ा के बारे में जिक्र करने पर कहा कि पीएम मोदी ने आज पहलगाम की घटना को लेकर देश के सामने अपनी बातें रखीं। साथ ही पीएम मोदी ने कस्तूरी रंगन के योगदान और दंतेवाड़ा के साइंस सेंटर की चर्चा भी की। यह निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय है।

साव ने कहा कि 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस है। पीएम मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनता से एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पेड़ लगाने की अपील की है। अरुण साव ने कहा कि हमेशा की तरह इस बार भी मन की बात कार्यक्रम प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक रहा है। पहले दंतेवाड़ा का नाम हिंसा और नक्सली के लिए जाना जाता था, लेकिन अब वहां तेजी से विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री लगातार अपने मन की बात में छत्तीसगढ़ के विकास का जिक्र कर रहे हैं। इस सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि राज्य में हमारी सरकार बनने के बाद बस्तर में शांति स्थापित हो रही है। बस्तर विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने दंतेवाड़ा के साइंस सेंटर की चर्चा की है। नक्सल उन्मूलन अभियान जो चल रहा है, उसका बड़ा असर स्पष्ट रूप से बस्तर में देखने को मिल रहा है।

बता दें कि पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के तहत देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत हमारे 140 करोड़ नागरिक हैं, उनकी योग्यता है, उनकी इच्छाशक्ति है। जब करोड़ों लोग एक साथ किसी अभियान से जुड़ते हैं, तो उसका प्रभाव बहुत बड़ा होता है। इसका एक उदाहरण एक पेड़ मां के नाम अभियान है।

0Shares

You missed