राजिम माघी पुन्नी मेला में इस बार भी महत्वपूर्ण विभागों की प्रदर्शनी लगाई जायेगी। धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू के निर्देश पर कलेक्टर निलेश क्षीरसागर द्वारा 14 विभागों को निर्देशित किया गया है। यह विभागीय स्टॉल मुख्यमंच के दायीं ओर डोम के पास लगेगी। मेले में विशेष रूप से जिला पंचायत द्वारा शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं नरवा, गरवा, घुरूवा और बाड़ी तथा अन्य योजनाओं एवं विकास पर आधारित आकर्षक प्रदर्शनी लगाई जायेगी। इनके अलावा स्टॉल लगाकर कृषि विभाग, उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास विभाग, उद्योग विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, वन विभाग, रेशम, हस्तशिल्प, मत्स्य, पशुपालन, स्वास्थ्य, पुलिस और जनसंपर्क विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों पर आधारित प्रदर्शनी लगाये जायेंगे।