रायपुर, 26 मई 2020

लॉकडाउन 4.0 में दी गईं रियायतें और मजदूरों की घर वापसी के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। राजधानी रायपुर के सड्डू क्षेत्र में एक हलवाई के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अंबेडकर अस्पताल की एक नर्स  भी कोरोना संक्रमित पाई गई है।  जिसके बाद नर्स के रहने वाले इलाके देवेन्द्र नगर के आस-पास का इलाका कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया है।

रायपुर जिला प्रशासन की ओऱ से जारी आदेश के मुताबिक देवेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के भाटापारा, फाफाडीह, काली मंदिर के पास एक कोरोना संक्रमित केस पाए जाने पर नई दुनिया प्रेस के सामने, भवानी डाइग्नोस्टिक के सामने एवं फाफाडीह एक्सप्रेस-वे से भाटापारे के लिए एंट्री प्वॉइंट तक, एक्सप्रेस वे, सुप्रिता नर्सिंग होम के पास का क्षेत्र कंटेनमेंट ज़ोन घोषित कर दिया गया है।

कंटेनमेंट जोन में आने वाले सभी प्रतिष्ठान, दुकान, कार्यालय पूरी तरह बंद रहेंगे। सिर्फ प्रभारी अधिकारी के द्वारा कंटेनमेंट जोन में  घर पहुंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी। कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। मेडिकर इमरजेंस की छोड़कर किसी को भी घर से बाहर नहीं निकलना है। कंटेनमेंट जोन के लिए निर्धारित मानकों का पालन नहीं करने पर कठोर कार्यवाही भी की जाएगी।

गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना के 252 मरीज पाए गए हैं। जिनमें से 38 मरीज एक ही दिन में मिले हैं।

 

 

 

 

0Shares
loading...

You missed