रायपुर

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार के दूसरे बजट को पेश करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने बजट में प्रदेश के सभी वर्ग जैसे किसान, महिला, युवा, छात्र, कर्मचारी, व्यापारी, पत्रकार सभी वर्गों का समुचित ध्यान रखा है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने हमें निर्देशित किया था कि जब जनादेश बड़ा हो तो जिम्मेदारियां बड़ी होती हैं और इस बड़ी जिम्मेदारी को निभाने का पूर्ण प्रयास इस बजट में किया गया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने प्रदेश सरकार के बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट प्रदेश सरकार की आधारभूत संरचना के कार्यों के प्रति संजीदगी को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा यह बजट युवा वर्ग के सपनों को पूरा करने वाला होगा NIFT जैसे विश्व स्तरीय संस्थान रायपुर में खुल रहे हैं। कुनकुरी में एक मेडिकल कॉलेज, 12 नर्सिंग कॉलेज, आठ फिजियोथैरेपी कॉलेज, तकनीकी विश्वविद्यालय का उन्नयन, शिक्षा के क्षेत्र में माइलस्टोन साबित होगा। हमने कहा छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि नई सड़कों के लिए 2000 करोड़ रुपये का आवंटन किया जाना प्रस्तावित है। सड़कों के रखरखाव के लिए 20 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। इसी के साथ सीएम रिंग रोड योजना भी शुरू की जाएगी।

अग्रवाल ने कहा कि 14 नगर निगमों के विकास के लिए नई योजना लेकर प्रदेश सरकार ने उन पर काम करने का संकल्प व्यक्त किया है। रायपुर-दुर्ग मेट्रो परियोजना की शुरुआत की जाएगी। मुख्यमंत्री टॉवर योजना शुरू करने के साथ ही एनसीआर की तर्ज पर एससीआर का निर्माण किया जाएगा। छत्तीसगढ़ी भाषा को राजभाषा का दर्जा देने की घोषणा करके छत्तीसगढ़ की अपेक्षा को साकार करने के लिए प्रदेश सरकार ने अपने बजट में प्रतिबद्धता को व्यक्त किया है। श्री अग्रवाल ने उद्योग विभाग के बजट को दोगुना किए जाने का स्वागत करते हुए कहा कि अब जिलों के जीडीपी की गणना होगी। खाद्य प्रसंस्करण फूड पार्क के लिए 17 करोड़ रुपये का प्रावधान भी उल्लेखनीय है।

0Shares
editor@webreporter.co.in'

By Editor