रायपुर, 9 मई 2021
भाजपा प्रतिनिधिमंडल के द्वारा की गई संवाद की मांग का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वागत किया था। 10 मई को मुख्यमंत्री सीडब्ल्युसी की मीटिंग और 11 मई को सांसद और विधायकणों के साथ कोविड-19 को लेकर संवाद करेंगे।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में व्यस्तता के चलते मुख्यमंत्री ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओें के प्रतिनिधिमण्डल को 12 मई को दोपहर 12 बजे वर्जुअल मीटिंग के माध्यम से चर्चा के लिए आमंत्रित किया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को सूचित कर दिया गया है।
loading...