छत्तीसगढ़

प्रयागराज में हुए सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के 10 लोगों की मौत हो गई। हादसे के 2 दिन बाद सभी मृतकों के शव कोरबा पहुंचे। शवों के आगमन पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। कोरबा में एक साथ सभी मृतकों की अंतिम यात्रा निकाली गई। जिसके बाद पूरा गांव मातम में डूब गया। कलमीडुग्गु गांव में एक साथ 6 शवों का अंतिम संस्कार किया गया। एक शव का अंतिम संस्कार पहले ही प्रगतिनगर के नदियाखार में कर दिया गया। वहीं लोरमी में आज सुबह 2 और जांजगीर चांपा में 1 शव का रविवार को अंतिम संस्कार किया गया।

इससे पहले शव पहुंचने की सूचना पर कलमीडुग्गू पहुंचे छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन सहित भाजपा और कांग्रेस के कई नेताओं ने मृतकों के परिवारों से मुलाकात की। मंत्री देवांगन ने शोक व्यक्त करते हुए घोषणा की कि प्रत्येक मृतक के परिवार को एक-एक लाख की सहायता राशि देने की बात कही।

बता दें कि UP के प्रयागराज में शुक्रवार रात बस और बोलेरो की भीषण टक्कर में कोरबा जिले के 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हैं। मरने वालों में पिता-पुत्र और जीजा-साले शामिल हैं। ये सभी महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे।

0Shares
editor@webreporter.co.in'

By Editor