रायपुर, 11 मई 2021

बीते दो दिनों से छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि हो रही है। बेमौसम बरसात से कई जगह बड़ा नुकसान होना बताया गया है। कई जगह पेड़ उखड़ गए हैं। कई जगह किसानों की सब्जी, भाजी और फलों की खेती को भारी नुकसान पहुंचा है। ओलावृष्टि से लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा है।

सीएम के सख्त निर्देश

कोरोना संक्रमणकाल में बिन बुलाए आई बेमौसम बारिश की आफत से पूरा प्रदेश प्रभावित हुआ है। इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी किये हैं। मुख्यमंत्री ने अपने निर्देश में कहा है कि बिन मौसम बारिश से हुए नुकसान का आंकलन कर जल्द से जल्द प्रभावितों को मदद मुहैया कराएं। इसके लिए टीम गठित कर सर्वे कराया जाए।  पीड़ितों को तत्काल राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत आवश्यक आर्थिक सहायता राशि भी प्रदान की जाए।

0Shares