बिलासपुर, 15 जून 2022

जांजगीर के पिहरीद गांव में 106 घंटे की मशक्कत के बाद बोरवेल से सकुशल बाहर निकाले गए 11 वर्षीय बच्चे राहुल का बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। डॉक्टरों के मुताबिक राहुल के शरीर पर आए घाव जल्द ही भर जाएंगे। राहुल के माता-पिता उसके साथ अस्पताल के वार्ड में ही मौजूद हैं।

इस बीच दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपोलो अस्पताल पहुंचकर राहुल की कुशलक्षेम ली है। अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री ने राहुल के सिर पर हाथ फेरकर पूरा लाड़ जताया और कहा कि चिंता मत करो जल्द ठीक हो जाओगे। मुख्यमंत्री ने राहुल के माता-पिता से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और राहुल की पढ़ाई का पूरा खर्च राज्य सरकार के द्वारा वहन किये जाने की घोषणा भी की।

राहुल को बोरवेल से सकुशल निकाल लिये जाने पर राहुल की मां गीता बार-बार मुख्यमंत्री और बचाव दल का शुक्रिया अदा करते थक नहीं रही है। राहुल की मां ने जैसे ही अस्पताल में मुख्यमंत्री को देखा उनके पैर छू लिये। राहुल की मां ने कहा कि मुख्यमंत्री तो हमारे लिए भगवान के समान हैं। राहुल के पिता भी बार-बार मुख्यमंत्री और बचाव टीम का आभार व्यक्त करते रहे।

इस दौरान बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय, राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल और अन्य कांग्रेसी नेता भी मुख्यमंत्री के साथ अस्पताल में मौजूद रहे।

 

 

0Shares
loading...

You missed