महासमुंद
कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के विभिन्न स्थानों से आए जनसामान्य की समस्याएं एवं शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुना। जनदर्शन में आज 42 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर लंगेह ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों से जनसामान्य यहां आते हैं, उनकी समस्याओं का निराकरण करते उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित करना है। आवेदनों का अवलोकन कर नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने कहा।
कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित आवेदन प्रदान कर शीघ्र निराकरण करने के लिए निर्देशित किया। जनदर्शन में पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम किशनपुर के चन्दपाल राणा ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि दिलाने के लिए, ग्राम बढ़ईपाली की बिसाहिन बिंझवार ने शासन से प्राप्त भूमि का पट्टा प्रदान करने, ग्राम सिंधुपाली के हरिहर यादव ने शॉर्ट सर्किट से घर पर आग लगने पर मुआवजा दिलाने एवं ग्राम टेका के तेजराम पटेल ने पीएम आवास में स्वीकृत मकान बनाने के लिए जमीन का बंटवारे के लिए कलेक्टर को आवेदन सौंपे। इसी तरह सरायपाली के अमृत अग्रवाल ने नकल प्रदान करने, ग्राम भगत देवरी के जिलामणी चौहान ने बीमा की राशि दिलाने के लिए आवेदन दिए। कलेक्टर लंगेह ने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ एस आलोक, अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।